छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ में खराब मौसम के कारण रायपुर आने वाली Air India की फ्लाइट लैंडिंग से पहले भुवनेश्वर डायवर्ट…

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में बारिश और ख़राब मौसम को लेकर मौसम विभाग यानी आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है। इस चेतवानी के मुताबिक़ ही राजधानी में बदल छाये हुए हिअ और बारिश की भी सम्भावना है। हालाँकि इस खराब मौसम का असर अब उड़ानों पर पड़ता दिखाई दे रहा है।

विमान संख्या AI 2793 डाइवर्ट

बताया जा रहा है कि, दिल्ली से रायपुर आ रहे एयर इण्डिया के विमान संख्या AI 2793 को रायपुर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में लैंडिंग से पहले ही अचनाक ओडिसा की राजधानी भुवनेश्वर के लिए डाइवर्ट कर दिया गया है।

कम विजिबलिटी बनी वजह

Raipur Latest News: यह फ्लाइट सुबह 8:30 बजे रायपुर में लैंड होने वाली थी लेकिन तह डाउन से पहले ही फ्लाइट का रूख भुवनेश्वर की तरफ मोड़ दिया गया। इस बारें में रायपुर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण विजिबिलिटी नहीं मिल रही थी। इसलिए रायपुर में लैंडिंग से पहले फ्लाइट को भुवनेश्वर के लिए डायवर्ट किया गया।

 

Read more Jammu Kashmir Flood: वैष्णो देवी रूट पर लैंडस्लाइड से मची तबाही, 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत…

 

AI 2793 फ्लाइट रायपुर क्यों नहीं उतरी?

उत्तर: A1: खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट को डायवर्ट किया गया।

 

फ्लाइट को कहां डायवर्ट किया गया?

उत्तर: A2: रायपुर की जगह AI 2793 को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतारा गया।

 

क्या रायपुर में और उड़ानें प्रभावित होंगी?

Chhattisgarh latest news: A3: मौसम विभाग के अनुसार आगे भी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं।

Related Articles

Back to top button