Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, त्योहार के सीजन में 76 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनें डाइवर्ट

Chhattisgarh latest news त्योहारी सीज़न के बीच रेलवे की कार्यप्रणाली रेल यात्रियों पर भारी पड़ रही है। ख़ासकर छत्तीसगढ़ के रेल यात्री रेलवे की मनमानी से परेशान हैं। SECR ने 19 अगस्त से 18 अक्टूबर तक विभिन्न समयावधियों में थोक में ट्रेनों को रद्द किया है। त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ के बीच रेलवे ने तीसरी और चौथी लाइन के विकास कार्य के लिए यह निर्णय लिया है। इसके चलते आने वाले दिनों में 75 ट्रेनों के 200 से भी अधिक फेरे रद्द रहेंगे।
Read More : Chhattisgarh Today news: छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, 28 अगस्त को यहां लगेगा रोजगार मेला…
त्योहारों के समय जब लोग यात्रा की तैयारी करते हैं ट्रेनों के रद्द और डाइवर्ट होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई यात्रियों की टिकट कन्फ़र्म नहीं हो पा रही है, तो कई लोग वैकल्पिक साधनों की तलाश में हैं। आम रेल यात्री इसे रेलवे की मनमानी से जोड़कर देख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक 75 ट्रेनों के 200 से ज्यादा फेरे रद्द। 10 से अधिक ट्रेनें डाइवर्ट। 10 से अधिक शॉर्ट टर्मिनेट। 7 ट्रेनों का टाइम बदला। 19 अगस्त से 10 सितंबर तक 26 ट्रेनें प्रभावित। 23 से 28 अगस्त तक 26 ट्रेनें रद्। 5 डाइवर्ट/शॉर्ट टर्मिनेट।
वहीं 27 से 30 अगस्त तक 30 ट्रेनें रद्द 6 डाइवर्ट 5 शॉर्ट टर्मिनेट। 13 से 18 अक्टूबर तक कोरबा-तिरुवनंतपुरम ट्रेन के 4 फेरे रद्द। रेल यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि बिलासपुर के साथ हमेशा से रेल सुविधा के नाम पर विश्वासघात होता आया है। मालगाड़ियाँ दुगनी रफ़्तार से चलाई जा रही हैं और यात्री ट्रेनें निरंतर रद्द की जा रही हैं
SECR द्वारा ट्रेनों को क्यों रद्द किया जा रहा है?”
“SECR द्वारा ट्रेनों” को तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण कार्य के चलते रद्द किया गया है, जो रेलवे के अनुसार भविष्य में यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाएगा।
“बिलासपुर की ट्रेनों के फेरे कब से कब तक रद्द रहेंगे?”
“बिलासपुर की ट्रेनों” के फेरे 19 अगस्त से 18 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगे।
“त्योहारी सीजन में ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को क्या विकल्प मिल सकते हैं?”
“त्योहारी सीजन में ट्रेन रद्द” होने के कारण यात्री वैकल्पिक साधनों जैसे बस, निजी टैक्सी या हवाई यात्रा की ओर रुख कर रहे हैं। साथ ही, यात्रियों को IRCTC से अपडेट चेक करने की सलाह दी जाती है।
“क्या सभी ट्रेनें रद्द की गई हैं या कुछ डाइवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट भी हुई हैं?”
“SECR द्वारा” कुछ ट्रेनें पूरी तरह से रद्द, कुछ डाइवर्ट, और कुछ शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं। इसके अलावा 7 ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है।
“क्या ये रेलवे का स्थायी निर्णय है?”
Chhattisgarh latest news, “SECR का यह निर्णय” अस्थायी है और विकास कार्य पूर्ण होने के बाद ट्रेनों की सामान्य सेवा बहाल की जाएगी।