छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Latest news: महतारी वंदन योजना की 18वीं किस्त जारी…

Chhattisgarh Latest news महतारी वंदन योजना की 18वीं किश्त की रकम शुक्रवार को जारी कर दी गई। महिला व बाल विकास विभाग ने 69.19 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में 647.35 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि ट्रांसफर की है। मार्च 2024 से अब तक 11728 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं।

 

योजना में 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा व परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए दिए जाते हैं। इस बीच विभाग ने हितग्राही महिलाओं से पहचान और आवास प्रमाण-पत्र के साथ अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लेने को कहा है। ताकि उन्हें भुगतान में दिक्कत न हो। आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना जरूरी होता है।

 

ऐसे करें ऑनलाइन चेक

वहीं महिलाएं

https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status इस लिंक पर क्लिक कर अपनी राशि की जानकारी ले सकती हैं.

 

Read more Health Tips: कब्ज हो या खांसी-जुकाम, हरड़ खाने से शरीर को मिलते है बड़े फायदे, जानिए कैसे करना चाहिए सेवन…

 

 

इन महिलाओं को नहीं मिली होगी राशि  

Chhattisgarh Latest news दें कि वे महिलाएं जिनका नाम योजना में से हटा दिया गया है, उनके पास योजना से जुड़ी सहायता राशि नहीं पहुंची होगी. ऐसी महिलाएं जिनकी मृत्यु हो गई है, फिर भी उनके नाम से पैसे जारी किए जा रहे थे या फिर वे महिलाएं जिन्होंने योजना में दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया है, जिनका आधार कार्ड दस साल पुराना होने की वजह से एक्टिव नहीं था. ऐसी महिलाएं जो सरकारी पद पर होने के बावजूद महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही थीं, इन सभी बहनों के नाम हटाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button