Chhattisgarh latest news; दुर्ग में ED की बड़ी करवाई; 650 करोड़ के मेडिकल घोटाले मे एक साथ तीन ठिकानों पर छापेमारी…

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बहुचर्चित छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) घोटाले की जांच के तहत मोक्षित कॉर्पोरेशन (Mokshit Corporation) के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई 650 करोड़ रुपये से अधिक के मेडिकल घोटाले से जुड़ी है, जो पिछले कई महीनों से जांच एजेंसियों के रडार पर है.
यह भी पढ़ें: WCL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच लीग मैच हुआ रद्द, जानें फाइनल में किस टीम को मिलेगी एंट्री?
एक साथ तीन ठिकानों पर छापे, दस्तावेज खंगाले गए
दुर्ग में मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर ED का छापा
ईडी और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (Economic Offenses Wing – EOW) की संयुक्त टीम ने मोक्षित कॉर्पोरेशन के दुर्ग स्थित तीन आवासीय परिसरों और कार्यालयों पर एक साथ दबिश दी. इस ऑपरेशन में करीब दो दर्जन अधिकारी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शामिल थे. सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया था और किसी को भी अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी.
ईडी की टीमें एक दर्जन गाड़ियों के काफिले में पहुंचीं और तुरंत दस्तावेजों की जांच में जुट गईं. इलाके में जैसे ही यह खबर फैली, स्थानीय लोगों की भीड़ लगने लगी. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि छापेमारी के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ है. माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने के बाद ईडी की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि मोक्षित कॉर्पोरेशन का नाम इस घोटाले में पहले भी सामने आ चुका है. छह महीने पहले ईओडब्ल्यू और एसीबी (Anti-Corruption Bureau – ACB) की टीम ने शांतिलाल और शशांक चोपड़ा के गंजपारा स्थित घर और दफ्तर पर छापा मारा था. उस वक्त भी बड़ी मात्रा में दस्तावेज खंगाले गए थे.
घोटाले की परतें अब धीरे-धीरे खुल रहीं
Chhattisgarh latest news की यह ताज़ा कार्रवाई यह संकेत देती है कि सीजीएमएससी घोटाले की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच रही है. राज्य में स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी इस बड़ी अनियमितता ने न सिर्फ सरकारी प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि इसमें शामिल निजी कंपनियों की भूमिका भी संदिग्ध बना दी है. मोक्षित कॉर्पोरेशन पर आई कार्रवाई से आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.



