छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Latest News: शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल को मुश्किलें बढ़ी, 14 दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल…

Chhattisgarh Latest News। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को अब जेल भेज दिया गया है। ईडी रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

 

बता दें कि ईडी ने 18 जुलाई की सुबह भिलाई स्थित बघेल निवास पर छापा मारकर चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था। उन पर छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेजा था, जो 22 जुलाई को खत्म हो रही है।

ED के प्रेस नोट में क्या है?

इस प्रेस नोट की मानें तो इसमें ED ने बताया कि 2019-2022 के बीच में छत्तीसगढ़ में 2500 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है, जिससे सरकार को बड़ा नुकसान हुआ है. ED ने दावा किया कि चैतन्य बघेल के पास 16 करोड़ 70 लाख की अवैध कमाई पाई गई है. चैतन्य ने रकम को अपनी रियल एस्टेट कंपनियों के जरिए वैध दिखाने की साजिश की.

 

Read more Bikaner News: भीषण सड़क हादसा! दो कारों की जोरदार टक्कर से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

 

 

और भी नाम खुलेंगे

Chhattisgarh Latest NewsED ने बताया, अब तक की जांच में कई सबूत मिले हैं. जिनसे राजनीतिक और प्रशासनिक नेटवर्क के बेजा इस्तेमाल का पता चलता है. चैतन्य से पूछताछ के बाद और भी नामों का खुलासा हो सकता है. अब तक अनिल टुटेजा, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लो, अनवर ढेबर, अरुण पाटी त्रिपाठी और कवासी लखमा की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button