छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Latest News: शराब घोटाला केस में ऐक्शन; पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने हिरासत में लिया…

Chhattisgarh Latest News ED की छापेमारी के बाद चैतन्य बघेल को एजेंसी ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है। वहीं, रायपुर, भिलाई में ED की टीमों की बड़ी मौजूदगी है और इस समय जांच तेज हो गई

.सूत्र के मुताबिक इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण इनपुट्स को खंगालने का भी प्रयास किया जा रहा है. इससे चैतन्य बघेल की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं. उनकी गिरफ्तारी की संभावना भी बढ़ती नज़र आ रही है.

जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, ये सर्च ऑपरेशन छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला से जुड़ा मामला है. छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला से जुड़ा मामला करीब 2161 करोड़ का है. इस मामले में अब तक कई चर्चित अधिकारियों और एक पूर्व मंत्री की भी गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अब जैसे-जैसे तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ रहा है, कई लोगों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.

 

कांग्रेस पार्टी ने इस छापे की पुष्टि करते हुए अपने आधिकारिक ग्रुप में इसकी सूचना साझा की है. ईडी की टीम अब भी बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापामारी की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि इसके पहले मार्च 2025 में भी भूपेश बघेल के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा था. तब घर के कैश जब्त करने के बाद नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई थी. इस बीच छापेमारी कर लौट रही ईडी की टीम पर हमला भी कर दिया गया था. अब फिर से ईडी ने छापेमारी की है

 

read more बूम बूम बुमराह का टेस्ट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा बुमराह के बिना कम हो जाते हैं टीम इंडिया के जीतने के चांस?

 

 

चैतन्य के बर्थडे पर घर पहुंची ED, कार्यकर्ताओं में गुस्सा

Chhattisgarh Latest Newsजानकारी के अनुसार, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का आज बर्थडे भी है. इसी दिन ईडी की छापेमारी से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता चैतन्य का जन्मदिन मनाने की तैयारी थी. लेकिन, ईडी ने पहले ही कार्रवाई कर दी. वहीं, आज सुबह 3 गाड़ियों से करीब 19 अधिकारी चैतन्य के भिलाई 3 स्थित आवास पर पहुंचे. पूरे आवास को पुलिस ने सील कर दिया है. किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है

 

Related Articles

Back to top button