छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में एक साथ 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण; 37 लाख का था ईनाम…

Chhattisgarh Latest News छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन और मुठभेड़ में मारे जाने के डर से 22 और नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाले सभी 22 नक्सली अबूझमाड़ इलाके में एक्टिव थे। इनमें 14 पुरुष और 8 महिला नक्सली शामिल हैं। इन नक्सलियों पर 37 लाख रुपये का इनाम था। मॉनसून के दौरान भी फोर्स का ऐक्शन जारी है। फोर्स के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के डर से नक्सलियों में भारी दहशत है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब अबूझमाड़ के 22 नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक (SP) के सामने हिंसा का रास्ता छोड़कर सरेंडर कर दिया। इन सभी पर 37 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वालों में कुतुल DVCM सुखलाल भी शामिल है। सरेंडर के अवसर पर नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुड़िया के साथ सीआरपीएफ के अफसर मौजूद रहे। दो दिन पहले दंतेवाड़ा जिले में एसपी के सामने 9 इनामी सहित 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया था, जिसमें एक माओवादी दंपती भी शामिल था

मॉनसून में भी चल रहा ऑपरेशन

बता दें कि पिछले महीने 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आए थे। उन्होंने कहा कहा था कि नक्सलियों को इस बार बरसात में भी सोने नहीं देंगे। बारिश के दिनों में भी उनके खिलाफ एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रहेगा। केंद्रीय गृहमंत्री के इस संदेश के बाद छत्तीसगढ़ में पहली बार मॉनसून के दौरान भी एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है। बता दें कि, केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से मार्च-2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन तय की है।

दबाव में बैकफुट पर नक्सली संगठन

बस्तर संभाग में सीआरपीएफ, स्पेशल टॉस्क फोर्स, छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स, बस्तर फाइटर, कोबरा बटालियन, डीआरजी और पुलिस बल का जॉइंट ऑपरेशन चल रहा है। बस्तर संभाग के जिलों नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और कांकेर में लगातार नक्सल ऑपरेशन चल रहे हैं। बीहड़ जंगलों में फोर्स के कैंप खुलने से माओवादी संगठन बैकफुट पर हैं। हाल की मुठभेडों में केंद्रीय स्तर के कई नक्सली नेता मारे गए हैं, जिन पर करोड़ों रुपये के इनाम थे।

 

 

लोन वर्राटू’ में अब तक 1000 सरेंडर

Chhattisgarh Latest Newsइधर, दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के सरेंडर के लिए ‘लोन वर्राटू’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 1000 हजार नक्सली सरेंडर कर चुके हैं। लोन वर्राटू अभियान जून 2020 में शुरू हुआ था। सरेंडर करने वालों में 249 इनामी नक्सली सहित 1005 माओवादियों सरेंडर कर चुके हैं। सरेंडर करने वालों में 813 पुरुष और 192 महिला नक्सली हैं। इन नक्सलियों पर कुल 4 करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपये की इनाम राशि घोषित था।

Related Articles

Back to top button