Chhattisgarh Latest News: बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में EOW की बड़ी करवाई, कवासी लखमा के खिलाफ जारी की 1100 पन्नो की चार्जशीट..

Chhattisgarh Latest News छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की रिमांड आज खत्म हो रही है। वहीं कवासी लखमा की रिमांड खत्म होने से पहले EOW ने ACB/EOW की विशेष कोर्ट में लखमा के खिलाफ 1100 पन्नो समेत 66 पन्नो की समरी का चालान पेश किया है। बताया जा रहा है कि, EOW ने चौथा पूरक चालान पेश किया है।
चार्जशीट में लखमा की भूमिका का उल्लेख
: मिली जानकारी के अनुसार, EOW की तरफ से पेश की गई चार्जशीट में लखमा की अहम भूमिका का उल्लेख किया गया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपए के ज्यादा का शराब घोटाला हुआ था और जांच में तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा की संदिग्ध भूमिका पाई गई थी। इसके बाद कवासी लखमा को गिरफ्तार किया गया था। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा करीब तीन महीनों से जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Top News: छत्तीसगढ़ में Vyapam पर 880 पदों पर रिक्तियां, जल्द करें आवेदन..
EOW की चार्जशीट में बताई गई ये बातें
Chhattisgarh Latest News बताया जा रहा है कि, EOW द्वारा पेश की गई चार्जशीट में यह बताया गया है कि, शराब घोटाले में कवासी लखमा की क्या भूमिका थी। इसके साथ ही इसमें ये भी बताया गया है कि, शराब घोटाले में पैसे कैसे अर्जित किए गए हैं। इसके साथ ही पैसों को कैसे दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा था और कौन अन्य लोग इस सिंडीकेट में शामिल थे ये बभी चार्जशीट में बताया गया है। बताया जाता है कि चार्जशीट को अंतिम रूप देने के बाद उपसंचालक अभियोजन द्वारा पेश किया जाएगा। वहीं, कवासी लखमा, उनके पुत्र हरीश और अन्य करीबी लोगों के घरों में छापेमारी के दौरान बरामद साक्ष्य को चालान के बाद पेश किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला क्या है?
यह एक बड़ा आर्थिक घोटाला है, जिसमें आरोप है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से शराब के ठेकों, आपूर्ति और बिक्री में हज़ारों करोड़ रुपये का घोटाला किया गया।
कवासी लखमा की इसमें क्या भूमिका है?
पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर आरोप है कि उन्होंने इस घोटाले में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अहम भूमिका निभाई। EOW की चार्जशीट में उनके खिलाफ गंभीर साक्ष्य मौजूद हैं।
घोटाले की कुल राशि कितनी है?
EOW की जांच के अनुसार, यह घोटाला 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है।
अभी तक इस मामले में कितने चालान पेश हुए हैं?
EOW ने अब तक चार पूरक चालान कोर्ट में पेश किए हैं, जिसमें लखमा से जुड़े तथ्य हाल ही में पेश किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में और कौन-कौन आरोपी हैं?
Chhattisgarh Latest Newsघोटाले में कई व्यापारी, अफसर, और राजनीतिक पदों पर बैठे लोग संदिग्ध हैं। जांच के दौरान कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं और जांच जारी है।