Chhattisgarh latest news: लाल आतंक को तगड़ा झटका, छत्तीसगढ़ में 47 लाख के इनामी 9 खूंखार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh latest news लाल आतंक के खिलाफ जारी मुहिम में इस साल की शुरुआत से ही सुरक्षबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में धमतरी में एक बार फिर मैनपुर डिविजन में सक्रिय नौ खूंखार नक्सली पुलिस महानिरीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों पर कुल 47 लाख रुपये का इनाम था। सभी ने पुलिस महानिरीक्षक के सामने 5 ऑटोमैटिक हथियार और 1 भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है।
47 लाख रुपये था इनाम
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी नक्सली लंबे समय से धमतरी, गरियाबंद, नुआपाड़ा डिविजन में सक्रिय थे। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 6 बीजापुर, 1 तेलंगाना, 1 नारायणपुर और 1 सुकमा जिले के निवासी हैं। Naxalite Surrender Dhamtari इन सभी पर कुल मिलाकर 47 लाख रुपये का इनाम था। सभी ने नक्सलवाद की राह छोड़कर मुख्यधारा में वापस लौटने का फैसला करते हुए 5 ऑटोमैटिक हथियार और 1 भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है।
read more Cg Current News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने की सौजन्य मुलाकात
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में
ज्योति उर्फ रेखा – 8 लाख
उषा उर्फ बल्मा – 8 लाख
रीना – 5 लाख
रोनी उर्फ उमा – 5 लाख
निरंजन – 5 लाख
सिंधु – 5 लाख
अमिला उर्फ सन्नी – 5 लाख
लक्ष्मी उर्फ आरती
उषा
लाल आतंक गिन रहा अंतिम सांसें
Chhattisgarh latest newsपको बता दें कि बीते दिनों गरियाबंद जिले में एक साथ 48 लाख रुपये के इनामी 9 खूंखार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। सरेंडर करने वालों में नक्सली संगठन के बड़े चेहरे कमांडर बलदेव और महिला DVC मेंबर अंजू भी शामिल थे। Chhattisgarh Naxal News सरकार ने सभी सक्रिय नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए 31 मार्च 2026 तक की डेडलाइन तय की है। इस अभियान के तहत सुरक्षबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं और अब लाल आतंक अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।



