छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में 31 अफसरों की संपत्ति कुर्क, अब तक 38.21 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त IAS निरंजन दास समेत 30 आबकारी अफसरों की करीब 38.21 करोड़ रुपए की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है।

 

 

आबकारी विभाग को 2,800 करोड़ का नुकसान

ईडी की जांच में सामने आया है कि शराब घोटाले के कारण छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग को करीब 2,800 करोड़ रुपए का भारी वित्तीय नुकसान हुआ है। ईडी का दावा है कि यह आंकड़ा अब तक सामने आई मनी ट्रेल और नए तथ्यों के आधार पर तय किया गया है, जबकि जांच आगे बढ़ने पर नुकसान की राशि और बढ़ सकती है।

 

अब तक 275 चल-अचल संपत्तियां जब्त

Chhattisgarh latest newsईडी की जांच में सामने आया कि घोटाले के जरिए सरकारी व्यवस्था को दरकिनार कर बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की गई और इस काले धन को संपत्तियों और निवेश में खपाया गया। अब तक एजेंसी 275 चल और अचल संपत्तियों को जब्त कर चुकी है।

 

कुर्क प्रॉपर्टीज में बंगले, फ्लैट, कृषि भूमि

कुर्क की गई संपत्तियों में आलीशान बंगले, पॉश कॉलोनियों में फ्लैट, व्यावसायिक परिसरों की दुकानें और बड़ी मात्रा में कृषि भूमि शामिल हैं। वहीं चल संपत्तियों में करोड़ों रुपए की सावधि जमा (FD), कई बैंक खातों में जमा रकम, जीवन बीमा पॉलिसियां, शेयर और म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश भी शामिल बताया गया है।

 

read more Redmi Note 15 5G: 108MP कैमरा के साथ Redmi में लॉन्च होगा Note 15 5G, जानें कीमत से लेकर फीचर तक

 

शराब घोटाले में निलंबित अधिकारी

क्रमनिलंबित अधिकारी का नामवर्तमान पदस्थापना
1अनिमेष नेतामउपायुक्त आबकारी, संभागीय उड़नदस्ता रायपुर-दुर्ग
2अरविंद कुमार पाटलेआबकारी आयुक्त, नवा रायपुर
3नोतू नातानीआबकारी आयुक्त, नया रायपुर
4नौहर सिंह ठाकुरउपायुक्त, संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर
5विजय सेन शर्माउपायुक्त, संभागीय उड़नदस्ता सरगुजा
6मोहित कुमार जायसवालआबकारी आयुक्त, नया रायपुर
7गरीब पाल सिंह दर्दीसहायक आयुक्त, राजनांदगांव
8इकबाल अहमद खानजिला आबकारी अधिकारी, दंतेवाड़ा
9जनार्दन सिंह कौरवराज्य स्तरीय उड़नदस्ता, रायपुर
10नितिन कुमार खंडूजाजिला आबकारी अधिकारी, बेमेतरा
11प्रमोद कुमार नेतामजिला आबकारी अधिकारी, बेमेतरा
12विकास कुमार गोस्वामीउपायुक्त आबकारी, सरगुजा
13नवीन प्रताप सिंह तोमरआबकारी आयुक्त, नया रायपुर
14राजेश जायसवालजिला आबकारी अधिकारी, मुंगेली
15मंजू-श्री कसेरस्टेट मार्केटिंग, रायपुर
16दिनकर बासनिकआबकारी आयुक्त, नवा रायपुर
17आशीष कोसनआबकारी उपायुक्त, संभागीय उड़नदस्ता बस्तर
18सौरभ बख्शीआबकारी आयुक्त, नया रायपुर
19प्रकाश पालराज्य स्तरीय उड़नदस्ता, रायपुर
20राम कृष्ण मिश्राउपायुक्त आबकारी, रायपुर
21अलेख राम सिदार (चांपा)सहायक आयुक्त, जांजगीर-चांपा
22सोनल नेतामजिला आबकारी अधिकारी, सारंगढ़-बिलाईगढ़

 

 

Related Articles

Back to top button