अन्य खबरछत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh latest news: बिलासपुर में भीषण सड़क हादसा; तेज रफ्तार बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई, 12 यात्री घायल: 5 हालत की गंभीर

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र में तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। यात्री बस खड़ी ट्रेलर से भिड़ गई। हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 5 यात्री गंभीर हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

सुबह-सुबह दहला देने वाला हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक रॉयल ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर बिहार से रायपुर जा रही थी। तड़के रतनपुर थाना क्षेत्र के दर्रीपारा के पास हाइवे पर खड़ी ट्रेलर से बस की भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेलर का ब्रेकडाउन था, जिसके कारण ट्रेलर हाइवे पर ही खड़ी थी।

 

हादसे में बस सवार 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 5 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। बस चालक की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेज रफ्तार और कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

 

 

read more Chhattisgarh latest news: शराब प्रेमियों को बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ में इस दिन बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें, आदेश जारी

 

बिलासपुर सड़क हादसा” कहां हुआ?

उत्तर: यह हादसा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा के पास हाइवे पर हुआ।

 

बिलासपुर सड़क हादसा” में कितने लोग घायल हुए?

उत्तर: इस दुर्घटना में कुल 12 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है।

 

बिलासपुर सड़क हादसा” का मुख्य कारण क्या बताया जा रहा है?

Chhattisgarh latest news: प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार, कोहरा और हाइवे पर खड़ी ब्रेकडाउन ट्रेलर को हादसे का कारण माना जा रहा है

Related Articles

Back to top button