छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh latest news: रायपुर बना हाई-सिक्योरिटी जोन DGP-IG कॉन्फ्रेंस में PM मोदी शामिल होंगे, SPG ने संभालेगी आज से रायपुर का कमान

Chhattisgarh latest news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की उपस्थिति में 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम आज मंगलवार को रायपुर पहुंचने वाली है।

 

28 नवंबर से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस दौरान विशेष फोकस साइबर सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी उपाय, नशीली दवाओं की रोकथाम, और सीमा प्रबंधन के मुद्दों पर होगा।

 

Read more Ethiopia Volcano Erupts: भारत तक पहुंचा इथियोपिया ज्वालामुखी की राख, कई उड़ानें रद्द.. इंडिगो की फ्लाइट ने बदला रास्‍ता

 

पहले दिन 2, दूसरे दिन 4 और तीसरे दिन 2 सेशन होंगे। इसमें देशभर के डीजीपी और आईजी शामिल होंगे। शाह और डोभाल तीनों दिन, जबकि पीएम मोदी संभवत: 2 दिन शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस के लिए 27 नवंबर को रिहर्सल होगा।

 

SPG आज पहुंचेगी रायपुर

 

DGP-IG कॉन्फ्रेंस में SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) कार्यक्रम स्थलों में तैनात होगी। SPG की टीम मंगलवार को रायपुर पहुंचेगी। कार्यक्रम से एसपीजी के अधिकारी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर नया रायपुर सील रहेगा।

 

कॉन्फ्रेंस में सभी राज्य प्रेजेंटेशन देंगे

 

Chhattisgarh latest newsकॉन्फ्रेंस में सभी राज्य अपराध नियंत्रण संबंधी प्रयासों पर प्रजेंटेशन देंगे। एक मॉडल स्टेट चुनकर कॉमन गाइडलाइन जारी हो सकेगी। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला अस्थाई PMO बनेगा।

 

Related Articles

Back to top button