Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, दो दिन कैंसिल रहेंगी यह 8 ट्रेनें, सफर करने से पहले चेक कर लें स्थिति..

Chhattisgarh latest news दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway – SECR) के रायपुर रेल मंडल में यात्रियों के लिए अगले दो दिनों का सफर थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हथबंद–तिल्दा नेवरा रेल सेक्शन में Road Under Bridge (RUB) निर्माण एवं Relieving Girder Launching के लिए बड़ा ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक (Traffic Block) लिया गया है, जिसके चलते 23 और 24 नवंबर को कुल 8 MEMU एवं पैसेंजर ट्रेनें (Passenger Trains) रद्द रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों से वैकल्पिक यात्रा योजनाएँ पहले से ही तैयार करने की अपील की है।
ट्रैफिक ब्लॉक कब और क्यों?
रेलवे के अनुसार 20, 22 और 23 नवंबर को अप, डाउन और मिडिल लाइन पर 3.5 से 4 घंटे का ब्लॉक लागू रहेगा। यह ब्लॉक सुरक्षित ट्रैकिंग, भविष्य सुविधा विस्तार और उच्च गुणवत्ता निर्माण कार्यों (Railway Infrastructure Upgradation) के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। रेलवे मानता है कि यह कार्य पूरे ज़ोन की भविष्य क्षमता बढ़ाने और तेज गति ट्रेनों के लिए सुरक्षित मार्ग तैयार करने का हिस्सा है।
कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द?
23 नवंबर
68728 रायपुर–बिलासपुर MEMU
68719 बिलासपुर–रायपुर MEMU
68733 गेवरा रोड–बिलासपुर MEMU
68734 बिलासपुर–गेवरा रोड MEMU
58203 कोरबा–रायपुर पैसेंजर
58205 रायपुर–इतवारी पैसेंजर
24 नवंबर
58206 इतवारी–रायपुर पैसेंजर
58202 रायपुर–बिलासपुर MEMU
इन ट्रेनों का रूट बदलेगा / बीच में समाप्त होगी सेवा
20 और 23 नवंबर को
68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया MEMU: बिलासपुर में ही समाप्त
68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा MEMU: बिलासपुर से ही शुरू
इस अवधि में बिलासपुर–गोंदिया सेक्शन पर आंशिक रद्द सेवा लागू रहेगी।
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य भविष्य में बेहतर एवं सुरक्षित रेल संचालन, भारी भार आवागमन, आधुनिक परिवहन योजना तथा ब्रिजिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के तहत किया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि IRCTC, NTES (नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम) और रेलवे हेल्पलाइन से रियल-टाइम अपडेट लेते रहें।
Chhattisgarh latest newsजिन यात्रियों ने अग्रिम बुकिंग की है, वे फुल रिफंड एलिजिबिलिटी के लिए काउंटर/ऑनलाइन क्लेम प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। रायपुर मंडल ने स्पष्ट कहा कि असुविधा अस्थायी है, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इस मार्ग पर यात्रा गुणवत्ता, सुरक्षा और ऑपरेशन कैपेसिटी में बड़ी वृद्धि होगी।



