छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh latest news: बिलासपुर में कांग्रेस नेता के ऑफिस में अंधाधुंध फायरिंग, गोलीबारी में दो लोग घायल

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मस्तूरी जनपद पंचायत कार्यालय में शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन नकाबपोश बदमाशों ने जनपद उपाध्यक्ष वो कांग्रेस नेता के निजी कक्ष में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

 

घटना मंगलवार करीब शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच अचानक तीन बाइक सवार आए और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। अचानक हुई इस गोलीबारी से पूरा कार्यालय दहशत में आ गया और कर्मचारी अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

स्थानीय लोगों ने मुनादी को बताया कि तीनों हमलावर बाइक पर सवार होकर कार्यालय पहुंचे और अंदर घुसते ही ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 10 से 12 राउंड फायरिंग की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस गोलीबारी में किरारी निवासी राजू सिंह और चंद्रकांत गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

 

घटना के समय जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह अपने कक्ष में मौजूद थे। अचानक हुई फायरिंग से कार्यालय में भगदड़ मच गई और कर्मचारियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

 

सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और घटनास्थल से गोलियों के कई खोखे बरामद किए। आसपास के मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई है और स्पेशल टीम गठित कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

 

पुलिस के अनुसार, मामला सुपारी किलिंग या पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है। इस दिशा में जांच जारी है। घटना के बाद मस्तूरी क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहे हैं। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

 

Chhattisgarh latest newsफिलहाल गोलीकांड से मस्तूरी क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल बना हुआ है, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

Related Articles

Back to top button