छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh latest News: छत्तीसगढ़ के पांच नए जिलों को मिले वाहन पंजीयन कोड, नए नंबरों के साथ होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें लिस्ट

Chhattisgarh latest News छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने राज्य के पांच नए जिलों को अब अपनी अलग पहचान देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इन जिलों को अब अलग-अलग वाहन पंजीयन कोड (Vehicle Registration Code) मिल गए हैं।

परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है, जिसे छत्तीसगढ़ राजपत्र (Chhattisgarh Gazette) में भी प्रकाशित कर दिया गया है

जानिए किस जिले को मिला कौन सा कोड

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी (Mohla Manpur Ambagarh Chowki) — CG 32

सारंगढ़ बिलाईगढ़ (Sarangarh Bilaigarh) — CG 33

खैरागढ़ छुईखदान गंडई (Khairagarh Chhuikhadan Gandai) — CG 34

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (Manendragarh Chirmiri Bharatpur) — CG 35

सक्ती (Sakti) — CG 36

 

इन कोडों का उपयोग अब इन जिलों में पंजीकृत नए वाहनों पर किया जाएगा, जिससे उनके रजिस्ट्रेशन नंबर से ही जिले की स्पष्ट पहचान हो सकेगी।

 

Read more Rashifal 2025: वृस्चिक राशि वालों आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है, पढ़े अन्य राशियों का राशिफल

 

 

प्रशासनिक व्यवस्था होगी और भी सरल

Chhattisgarh latest Newsवाहन पंजीयन कोड मिलने से इन नए जिलों में वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अधिक सुव्यवस्थित हो जाएगी। पहले इन जिलों के वाहन पुराने जिले के कोड के तहत रजिस्टर होते थे, जिससे भ्रम की स्थिति बनती थी।

अब नया कोड मिलने से न सिर्फ पहचान तय होगी, बल्कि प्रशासनिक पारदर्शिता और सुविधा में भी इजाफा होगा

Related Articles

Back to top button