छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ में 10 जिलों में ED की बड़ी कार्रवाई, 140 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में छापा

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित कस्टम मिलिंग स्कैम (Custom Milling Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। गुरूवार सुबह प्रदेश के 10 जिलों में एक साथ छापेमारी शुरू की गई। इसी कड़ी में भिलाई के हुडको क्षेत्र में ईडी की चार सदस्यीय टीम ने दबिश दी।

 

 

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम सुबह 6 बजे ही भिलाई पहुंच गई थी। टीम ने यहां दस्तावेजों की जांच शुरू की और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई कस्टम मिलिंग घोटाले से जुड़ी हुई है।

 

140 करोड़ से ज्यादा का स्कै

इस पूरे मामले को लेकर अब तक की जांच में 140 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला (Scam of 140 Crores) सामने आ चुका है। ईडी को संदेह है कि मिलिंग में अनियमितताओं के जरिए सरकारी धन का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया गया।

 

Read more Chhattisgarh Accident News: पत्थलगांव में भीषण सड़क हादसा; बस पलट ने से एक की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर…

 

Chhattisgarh latest newsइस घोटाले में ईडी पहले ही पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा (Anil Tuteja) और कारोबारी अनवर ढेबर (Anwar Dhebar) को गिरफ्तार कर चुकी है। अब जांच एजेंसी इससे जुड़े और लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ भी जारी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button