Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 16 लाख के इनामी 2 नक्सली ढेर, 303 रायफल समेत 12 बोर बंदूक बरामद…

Chhattisgarh latest news छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को पुलिस और नक्सली मुठभेड़ मे दो मारे गये माओवादियों की शिनाक हुई। मारे गये नक्सली 8-8 लाख के इनामी थे। बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ जीतेन्द्र यादव के निगरानी पर चलाया जा रहे ऑपरेशन मे सुरक्षा बलो ने दो पी पी सी एम कम्पनी 02 के प्लाटून नंबर 01 के दो सदस्यों को मारने मे सफलता मिली और मुठभेड़ स्थल से 01- 303 रायफल, 01 नग 12 बोर बंदूक सहित विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संगठन के अन्य सामान भी बरामद किए गए।
शुक्रवार को हुई थी मुठभेड़
Bijapur Naxal Encounter Update: आपको बता दें कि., शुक्रवार को जिले के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के जंगल में जिला रिजर्व गार्ड के एक दल के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों नक्सलियों को मार गिराया गया था। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान हिडमा पोडियाम (34) और मुन्ना मड़कम (25) के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा)- माओवादी की सैन्य प्लाटून नंबर एक के सदस्य थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक .303 राइफल, उसके चार कारतूस, 12 बोर की एक बंदूक, उसके चार कारतूस, बैटरियां, कॉर्डेक्स वायर, स्कैनर सेट, माओवादी साहित्य और अन्य संबंधित सामग्री भी बरामद की गई है।
Read more Chhatisgarh Samachar: मुख्यमंत्री से पूज्य संत असंग देव जी ने की सौजन्य भेंट
गरियाबंद में मनोज समेत 10 नक्सली हुए थे ढेर
Chhattisgarh latest news: इससे पहले नक्सलियों के साथ एक भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 11 सितंबर को गरियाबंद जिले में माओवादियों की केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम) मोडेम बालकृष्ण उर्फ मनोज और नौ अन्य नक्सलियों को मार गिराया था। गरियाबंद जिले में मारे गये इन 10 नकस्लियों पर कुल 5.25 करोड़ रुपये का इनाम था।