छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Elections 2025: छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग ने हटाई आचार संहिता, आदेश हुआ जारी..

Chhattisgarh Elections 2025: छत्तीसगढ़ में नगरपालिकाओं के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के चुनाव और उपचुनाव 2025 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 20 जनवरी 2025 को चुनाव कार्यक्रम जारी किया था। इस घोषणा के साथ ही संबंधित नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू कर दी गई थी।

Chhattisgarh Elections 2025छत्तीसगढ़ पर्यटन मतदान संपन्न प्रदेश के 173 नगरीय निकायों में 11 फरवरी 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर प्रशासन के लिए प्रतिनिधियों का चयन किया। आचरण संहिता प्रभावशून्य घोषित आज 15 फरवरी 2025 को मतगणना पूर्ण होने के बाद, राज्य निर्वाचन आयोग ने केवल नगरपालिकाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता को प्रभावशून्य घोषित कर दिया है। इसका अर्थ है कि अब संबंधित क्षेत्रों में प्रशासनिक कार्य सुचारु रूप से पुनः संचालित किए जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button