छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh daily news: छत्तीसगढ़ व्यापम एग्जाम कैलेंडर 2026 जारी, 9 महीने में होंगे 31 एग्जाम… यहां देखें पूरी लिस्ट

Chhattisgarh daily news छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने साल 2026 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार अप्रैल से दिसंबर 2026 तक 31 परीक्षाएं होंगी यानी हर महीने करीब तीन से ज्यादा परीक्षाएं होंगी। इसमें लैब असिस्टेंट, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, परिवहन आरक्षक, फायरमैन, प्रयोगशाला परिचारक, राज्य पात्रता परीक्षा, सहायक ग्रेड-3 आदि परीक्षाएं शामिल हैं।

जानें, परीक्षाओं का पूरी शेड्यूल

12 अप्रैल फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की भर्ती परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद परिवहन आरक्षक के लिए 19 अप्रैल, हाइकोर्ट में डाटा एंट्री आपरेटर के लिए 28 जून, पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के लिए 12 जुलाई, फायरमैन के लिए 19 जुलाई, प्रयोगशाला परिचारक के लिए 26 जुलाई लैब असिस्टेंट के लिए 20 सितंबर और राज्य पात्रता परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 7 मई से 21 जून तक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें पीपीटी, प्रीएमएससी, पीईटी, एमएससी नर्सिंग, पीपीएचटी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, प्री बीएलएड, प्री डीएलएड आदि परीक्षाएं शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह दूसरी बार है जब व्यापम ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। इससे पहले साल 2025 के लिए कैलेंडर जारी किया गया था।

नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश अब 17 अक्टूबर तक
छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। छात्र अब 17 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष द्वारा सूचना जारी की गई है। ध्यान देने वाली बात है कि काउंसलिंग के माध्यम से बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक
बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग कोर्ट में प्रवेश मिलेगा। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 17 अक्टूबर कर दिया गया है। पहली काउंसलिंग में आवंटित अभ्यर्थियों को संवीक्षा कराना और पात्र होना आवश्यक होगा। शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य किया गया है।

Read more Balotra Accident Today: भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर-स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत से जिंदा जल गए चार दोस्त…

 

: छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा कैलेंडर

नीचे सारणी में व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर अप्रैल 2026 से दिसंबर 2026 तक की जांच कर सकते हैं:

क्रम संख्याविभाग/ संस्थापदनाम/ परीक्षासंभावित परीक्षा तिथि
1संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएंफार्मासिस्ट ग्रेड -212-04-2026
2क्षेत्रीय परिवहन अधिकारीपरिवहन आरक्षक19-04-2026
3छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्डउप निरीक्षक26-04-2026
4तकनीकी शिक्षापीपीटी (PPT26)07-05-2026
5तकनीकी शिक्षाप्रीएमसीए (MCA26)07-05-2026
6तकनीकी शिक्षापीईटी (PET26)14-05-2026
7चिकित्सा शिक्षाएमएससी नर्सिंग (MSCN-26)14-05-2026
8तकनीकी शिक्षापीपीएचटी (PPHT26)21-05-2026
9चिकित्सा शिक्षापोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN26)21-05-2026
10एससीईआरटीप्री डीएलएड (D.El.Ed26)04-06-2026
11एससीईआरटीप्री बीएड (B.Ed26)11-06-2026
12चिकित्सा शिक्षाबीएससी नर्सिंग (BSCN26)11-06-2026
13कृषिपीएटी/पीव्हीपीटी (PAT/PVPT26)21-06-2026
14छ.ग. उच्च न्यायालयडाटा एंट्री ऑपरेटर28-06-2026
15सहकारिताउप अंकेक्षक05-07-2026
16गृह (पुलिस)सहायक उप निरीक्षक (एम)12-07-2026
17नगर सेनाफायरमेन19-07-2026
18पर्यावरण संरक्षण मंडलप्रयोगशाला परिचारक26-07-2026
19जल संसाधनअनुरेखक (सिविल)02-08-2026
20संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएंओटी टेक्निशियन30-08-2026
21विधि विधायी एवं विधिक सेवा प्राधिकरणसहायक ग्रेड -306-09-2026
22लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागलैब असिस्टेंट एवं नमूना सहायक20-09-2026
23पर्यावरण संरक्षण मंडल एवं नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरणसहायक ग्रेड -327-09-2026
24उच्च शिक्षा विभागराज्य पात्रता परीक्षा (SET26)04-10-2026
25आरक्षित11-10-2026
26आरक्षित25-10-2026
27नगर सेनास्टोरकीपर22-11-2026
28आरक्षित29-11-2026
29प्रधान मुख्य वन संरक्षकसहायक ग्रेड -306-12-2026
30संयुक्त भर्ती परीक्षास्टेनोग्राफर13-12-2026
31संयुक्त भर्ती परीक्षासहायक ग्रेड -320-12-

Related Articles

Back to top button