छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh daily news: छत्तीसगढ़ में राशन हेराफेरी का बड़ा खुलासा, 65 लाख रुपये का राशन गायब

Chhattisgarh daily news सरगुजा जिले के पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। घुटरापारा इलाके की एक पीडीएस दुकान में करीब 65 लाख रुपये का राशन शार्टेज पाया गया है। इसके बाद खाद्य विभाग ने दुकान संचालक समिति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है जिसमें दुकान के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित विक्रेता भी शामिल हैं।

 

खाद्य विभाग ने बताया कि घुटरापारा पीडीएस दुकान में शिकायत मिलने पर जांच की गई, जिसमें पता चला कि यहां राशन वितरण में गड़बड़ी हो रही है। जांच में पाया गया कि दुकान से 1613 क्विंटल चावल, 10.43 क्विंटल शक्कर और 48.24 क्विंटल चना का शार्टेज था। खाद्य विभाग ने इसे अनियमितता का मामला मानते हुए पीडीएस दुकान संचालन समिति के अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष सुनिता पैंकरा, सहायक विक्रेता फरहान सिद्दीकी, प्रिंस जायसवाल, सैफ अली और मुकेश यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया है।

 

साथ ही प्रशासन इनसे गबन की राशि वसूलने की बात भी कह रहा है। यह पहला मामला नहीं है जब सरगुजा में गरीबों के राशन में डाका डाला गया हो। इससे पहले भी पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन प्रशासन तमाम कोशिशों के बावजूद इस पर लगाम लगाने में असफल रहा है।

 

Read more UPI Payment Latest Update: आज से UPI ट्रांजैक्शन और भी हुआ आसान, अब चेहरे से सेकेंडों में होगा UPI ट्रांजैक्शन, जानिए कैसे…

 

सरगुजा जिले में पीडीएस दुकानों में क्या गड़बड़ी पाई गई है?

उत्तर: घुटरापारा पीडीएस दुकान में लगभग 65 लाख रुपये का राशन शार्टेज पाया गया है।

 

गड़बड़ी के आरोप में कौन-कौन शामिल हैं?

उत्तर: दुकान संचालन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विक्रेता शामिल हैं।

 

प्रशासन ने इस मामले में क्या कदम उठाए हैं?

उत्तर: खाद्य विभाग ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर गबन की राशि वसूलने की कार्रवाई शुरू की है।

 

क्या यह पहली बार है जब सरगुजा में पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी सामने आई है?

Chhattisgarh daily news: नहीं, इससे पहले भी कई मामलों में पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी पकड़ी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button