छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh daily news: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में बिगड़ेगा मौसम, मौसम विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी…

Chhattisgarh daily news छत्तीसगढ़ में मानसून जाते-जाते जमकर तांडव मचा रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राजधानी रायपुर के अलग-अलग समय में खंड वर्षा भी हो रही है। दो दिनों तक हुई बारिश के बाद तापमान में भी कमी आई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है जिसका असर अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ पर दिख सकता है। मौसम विभाग ने रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर और राजनांदगांव सहित कुल 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अलग-अलग हिस्सों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है

मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने बताया कि, अब मानसून अपनी विदाई की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में मानसून जाते-जाते भी तांडव मचाएगा। प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में जमकर बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि, बिना किसी अति आवश्यक कार्य के घर से ना निकले। मौसम विभाग ने आगे कहा कि, जो भी लोग बाहर है वो बारिश होने और बिजली कड़कने पर किसी खुले स्थान पर ना रहे

 

Read more Mutul Fund: क्या आप भी करना चाहते हैं Mutual Fund में निवेश? ये फंड आपको दिला सकते हैं शानदार रिटर्न!

 

छत्तीसगढ़ में आज का मौसम कैसा रहेगा?

उत्तर: आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के स गरज-चमक की संभावना है।

 

प्रश्न 2: किन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है?

उत्तर: मौसम विभाग ने कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट और रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग व राजनांदगांव सहित 9 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

 

 क्या मानसून अब छत्तीसगढ़ से विदा हो रहा है?

उत्तर: हां, मौसम विभाग के अनुसार मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है लेकिन जाते-जाते भारी बारिश करा सकता है।

 

बारिश और मौसम अलर्ट के दौरान जनता को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

Chhattisgarh daily news: लोगों को बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और बारिश या बिजली गिरने के समय खुले स्थानों पर खड़े होने से बचना चाहिए।

Related Articles

Back to top button