छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh daily news: रायपुर-राजिम तक कल से शुरू होगी मेमू पैसेंजर ट्रेन, मुख्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी…

Chhattisgarh daily news दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत 68766/68767 रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा का परिचालन का राजिम रेलवे स्टेशन से दिनांक 18 सितम्बर, 2025 से शुभारंभ किया जा रहा है। साथ ही रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा रायपुर एवं अभनपुर के मध्य चल रही 68760/68761 एवं 68762/68763 रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन राजिम तक विस्तार किया जा रहा है।

 

 

READ MORE: Bank Holiday Today: विश्वकर्मा पूजा के मौके पर आज बैंक खुला है या नहीं? घर से निकलने से पहले एक क्लिक में जानिए

Raipur-Rajim Train Schedule: यह गाड़ी 06767 राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल सेवा का परिचालन राजिम रेलवे स्टेशन से दिनांक 18 सितम्बर, 2025 से शुभारंभ किया जाएगा। यह गाड़ी दिनांक 19 सितम्बर, 2025 से नियमित समय सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 68766/68767 रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा प्रतिदिन दोनों छोर से राजिम और रायपुर से संचालित की जाएगी।

 

स्टेशन68766 रायपुर–राजिम मेमू पैसेंजर68767 राजिम–रायपुर मेमू पैसेंजर
आगमनप्रस्थानआगमनप्रस्थान
रायपुर…….04:4508:20…….
मंदिर हसौद05:0305:0507:5207:55
सीटीईटी नई रायपुर05:1505:1607:4107:42
केन्द्री05:3005:3207:2607:28
अमनपुर05:4305:4507:1307:15
मानिकचौरी हॉल्ट05:5605:5706:5907:00
राजिम06:20…….…….06:45

 

रायपुर से राजिम के बीच ट्रेन सेवा कब शुरू होगी?

उत्तर: 18 सितम्बर 2025 से मेमू पैसेंजर ट्रेन का संचालन प्रारंभ होगा।

 

यह ट्रेन किन स्टेशनों से होकर गुजरेगी?

उत्तर: यह ट्रेन रायपुर से अभनपुर होते हुए धर्मनगरी राजिम तक चलेगी।

 

 यह ट्रेन रोजाना चलेगी?

उत्तर: हाँ, 19 सितंबर से यह ट्रेन प्रतिदिन दोनों ओर से संचालित होगी

Related Articles

Back to top button