छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh daily news: छत्तीसगढ़ रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात, त्योहारों के लिए रायपुर-दिल्ली के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल…

Chhattisgarh daily news के मौसम में जब लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है, तब रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। दुर्ग से हज़रत निज़ामुद्दीन (Delhi Nizamuddin) के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन (Pooja Special Train) चलाई जाएगी। इसके अलावा चर्लापल्ली-रक्सौल (Charalapalli-Raxaul Special Train) स्पेशल ट्रेन की सेवाएं भी बढ़ा दी गई हैं।

 

8 फेरों तक दुर्ग-निजामुद्दीन पूजा स्पेश

दुर्ग-निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन

त्योहार (Chhattisgarh Festival Trains) के समय दिल्ली जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दुर्ग से निज़ामुद्दीन के बीच पूजा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कुल 8 फेरों (Special Train Trips) के लिए चलाई जाएगी। एक फेरे में लगभग 1900 यात्रियों को सीट मिलेगी और 8 फेरों में लगभग 15,000 यात्रियों को कंफर्म बर्थ (Confirmed Berth) का फायदा मिलेगा।

 

पूजा स्पेशल ट्रेन का नंबर और रूट

दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर – 08760

हज़रत निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर – 08761

यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा और दमोह होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

 

टाइम टेबल और शेड्यूल

दुर्ग से हर रविवार सुबह 10:45 बजे रवाना होगी।

रायपुर स्टेशन पर 11:20 बजे पहुंचेगी।

अगले दिन सुबह 11:10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी।

वापसी में निज़ामुद्दीन से हर सोमवार 12:30 बजे चलेगी और रायपुर होते हुए दुर्ग पहुंचेगी।

यह टाइमिंग नियमित रूप से 8 फेरों तक लागू रहेगी।

 

रेलवे ने दी दूसरी सौगात: चर्लापल्ली-रक्सौल ट्रेन का विस्तार

त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) ने चर्लापल्ली-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (07005/07006 Special Train) की सेवाओं को भी बढ़ा दिया है। अब यह ट्रेन 30 सितंबर की जगह 27 नवंबर तक चलाई जाएगी।

 

चर्लापल्ली से 6, 13, 20, 27 अक्टूबर और 3, 10, 17, 24 नवंबर को ट्रेन नंबर 07005 रवाना होगी।

रक्सौल से 9, 16, 23, 30 अक्टूबर और 6, 13, 20, 27 नवंबर को ट्रेन नंबर 07006 रवाना होगी।

24 कोच वाली ट्रेन, यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधा

यह ट्रेन कुल 24 कोच (Train Coaches) के साथ चलेगी, जिसमें –

 

1 प्रथम वातानुकूलित (1st AC Coach)

3 वातानुकूलित 2-टियर (AC 2 Tier)

2 वातानुकूलित 3-टियर (AC 3 Tier)

12 स्लीपर (Sleeper Coaches)

4 सामान्य श्रेणी (General Coaches)

2 सीटिंग-कम-लगेज (Seating cum Luggage) कोच शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना, विद्यालय में 426 बच्चों के खाने में मिलाया फिनाइल… मचा हड़कंप

 

त्योहारी भीड़ में यात्रियों को मिलेगी राहत

Chhattisgarh daily newsरेलवे की इन दोनों घोषणाओं से त्योहारों में दिल्ली और बिहार जाने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। अब कन्फर्म टिकट बुकिंग, ट्रेन शेड्यूल, ट्रेन रूट की जानकारी जैसी समस्याओं से यात्रियों को राहत मिलेगी और सफर आसान होगा

Related Articles

Back to top button