Chhattisgarh Daily news: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने इतने दिनों के लिए बढ़ाई रिमांड…

Chhattisgarh Daily news छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड अब तीसरी बार बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा है। मामले में अब 1 सितंबर को सुनवाई होगी। मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड की मांग की थी, जिसपर कल यानी 19 अगस्त को सुनवाई होगी।
दरअसल, 4 अगस्त को जब चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया गया तो उनकी रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी। इसकी मियाद खत्म होने के बाद उन्हें आज एक बार फिर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें तीसरी बार 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामले में अब 1 सितंबर को सुनवाई होगी। इस बीच ईडी ने कुछ नए तथ्य सामने आने के बाद पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड पर लेने के लिए आवेदन लगाया है। हालांकि कोर्ट में कन्डोलेंस हो जाने के कारण इस पर सुनवाई टल गई है। कल इस पर सुनवाई होगी।
चैतन्य बघेल कौन हैं?
उत्तर: चैतन्य बघेल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में आरोपी हैं।
उन्हें कब गिरफ्तार किया गया था?
उत्तर: उन्हें 4 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था।
उनकी रिमांड कितनी बार बढ़ी है?
उत्तर: अब तक तीन बार उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ाई जा चुकी है
अगली सुनवाई कब होगी?
उत्तर: इस मामले में 1 सितंबर 2025 को अगली सुनवाई निर्धारित है।
क्या ईडी फिर से रिमांड पर लेना चाहती है?
Chhattisgarh Daily news: हां, ईडी ने 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड की मांग की है, जिसपर सुनवाई 19 अगस्त को होनी है