छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh daily news: बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक…

Chhattisgarh daily news बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए 29 मई 2025 को परीक्षा आयोजित की थी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए 46 हजार स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। इनमें से 31 हजार छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे। जबकि 15 हजार कैंडिडेट्स अनुपस्थित रहे।

 

व्यापम की वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

व्यापम ने निर्सिंग प्रवेश परीक्षा के अंतिम उत्तर और परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स व्यापम की वेबसाइट (vyapamcg.cgstate.gov.in ) पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। प्रदेश में बीएससी नर्सिंग की साढ़े 7 हजार सीटें हैं। इस प्रवेश परीक्षा के परिणाम के माध्यम से शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन दिए जाएंगे।

 

Read more War 2 New Song Release: ऋतिक-कियारा की फिल्म वॉर 2 का गाना ‘आवां जावां’ रिलीज, दोनों का केमिस्ट्री ने लूटी महफिल

 

प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी

पिछली बार की प्रवेश परीक्षा के लिए 56 हजार ने फॉर्म भरा था। करीब आधे यानी 27,884 छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे। एंट्रेंस एग्जाम देने वाले करीब 13 हजार कैंडिडेट्स का स्कोर 50 परसेंटाइल से अधिक था। इस तरह से इस बार प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है।

 

Chhattisgarh daily news दूसरी ओर पिछली बार बीएससी नर्सिंग की करीब सात हजार सीटों में प्रवेश हुआ था। ऐसे में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पहले शुरू की जाए तो अधिकांश सीटें भर जाएंगी। रिजल्ट और अधिक जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button