Chhattisgarh Daily News: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में 10 वीं के कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन कुमार ने किया टॉप, 12वीं में अखिल सेन ने 98.20% अंक हासिल कर के किया टॉप…

Chhattisgarh Daily News छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार लगभग 76% छात्र पास हुए हैं. 10वीं में इस बार 3.28 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. पिछले साल 10वीं के नतीजे 75.64% थे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन ने टॉप किया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन 36 केंद्रों पर हुआ था. इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं में परीक्षा में 76.53% और 12वीं में 81.87% छात्र पास हुए हैं.
बेटियों ने मारी बाजी
सीएम विष्णु देव साय ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि 10वीं परीक्षा में कुल 2.45 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनका कुल पास प्रतिशत 76.53% रहा. इस साल 80% लड़कियां और 71% लड़के उत्तीर्ण हुए. 12वीं परीक्षा में कुल 1.94 लाख छात्र पास हुए, जिनका कुल पास प्रतिशत 81% रहा. इस वर्ग में 84% लड़कियां और 76% लड़के उत्तीर्ण हुए.
10वीं टॉपर कौन हैं?
Chhattisgarh Daily Newsशा.उ.मा.वि. गोण्डाहुर, विकासखंड कोयलीबेड़ा जिला कांकेर से कक्षा10 वी की बोर्ड परीक्षा 2025 में कुमारी इशिका बाला *99.16%*अंक लाकर छत्तीसगढ़ राज्य में मेरिट लिस्ट में प्रथम रैंक हासिल की।
सीजी 12वीं बोर्ड परीक्षा में अखिल सेन को मिला 98.20 फीसदी मार्क्स
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा में कांकेर के रहने वाले अखिल सेन ने टॉप किया है. उन्होंने 98.20 फीसदी मार्क्स हासिल किया है.



