छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Daily news: रायपुर में होटल में 500 रुपए की नोट पर ड्रग्स लेती दिखी लड़की, Video हुआ वायरल….

Chhattisgarh Daily news रायपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवती होटल के कमरे में ड्रग्स (संभावित MDMA या कोकीन) का सेवन करती हुई दिख रही है। यह वीडियो शहर के गंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी होटल का बताया जा रहा है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है। इस घटना ने होटल कारोबारियों की गैर-जिम्मेदाराना रवैये और पुलिस प्रशासन की ढिलाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

वीडियो में साफ दिखी नशे की खुराक और बातचीत

ढाई मिनट के इस वीडियो में युवती को होटल के कमरे में एक पाउडर को लाइन में सजाते हुए देखा जा सकता है। वह 500 रुपये के नोट का इस्तेमाल करके उस पाउडर को चाटती है, जो संभवतः MDMA या कोकीन है। इस दौरान वह किसी से फोन पर भी बात करती है। वीडियो कमरे के बाहर से मोबाइल कैमरे से शूट किया गया है, जिससे साफ पता चलता है कि होटल में सुरक्षा और निगरानी की भारी कमी

होटल कारोबारियों पर नियमों की अनदेखी का आरोप

वीडियो वायरल होने के बाद यह भी सामने आया कि कई होटल कारोबारी नियमों को दरकिनार कर नशेड़ी, जुआरी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कमरा मुहैया करा रहे हैं। पुलिस की सख्ती और समझाइश के बावजूद, कुछ होटल संचालक खुलेआम नशे को बढ़ावा दे रहे हैं।

 

MDMA ड्रग्स कितना खतरनाक है?

MDMA यानी मिथाइलीनडायॉक्सी मेथाम्फेटामाइन, जिसे एक्सटेसी या मेफेड्रोन भी कहा जाता है, एक बेहद खतरनाक सिंथेटिक ड्रग है। सुशांत सिंह राजपूत मामले के बाद यह ड्रग चर्चित हुआ था। एक ग्राम MDMA की कीमत करीब 15,000 रुपये तक होती है। इसे लेने से व्यक्ति को अत्यधिक नशा होता है, लेकिन यह अधिक मात्रा में जानलेवा साबित हो सकता है।

 

 

रायपुर में ड्रग्स का बढ़ता नेटवर्क

2025 से अब तक रायपुर पुलिस 550 से ज्यादा नशा बेचने वालों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन मामलों में गांजा, MDMA, LSD, OG, हेरोइन, नशीली गोलियां, कफ सिरप और अफीम शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि इन ड्रग्स की सप्लाई ओडिशा, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से होती है।

 

कोडवर्ड से होती है ड्रग्स की डीलिंग

पुलिस जांच में सामने आया है कि रायपुर के होटलों, पबों और फार्म हाउसों में प्राइवेट पार्टियों के नाम पर ड्रग्स बेची जाती है। कोडवर्ड जैसे “क्रिस्टल”, “पाउडर”, “चॉकलेट” आदि का इस्तेमाल करके ये सौदे किए जाते हैं, जिससे पुलिस को पकड़ने में मुश्किल होती है।

 

कौन कर रहा है ड्रग्स की सप्लाई?

रायपुर में ड्रग्स की सप्लाई मुख्यतः नाइजीरियन और जिचकर गैंग द्वारा की जा रही है। नाइजीरियन गैंग के सदस्य ‘भूतनाथ’ और जिचकर गैंग के ‘भाऊ’ के नाम से जाने जाते हैं। रायपुर का ‘चंदू’ नाम का युवक इन गैंग्स से ड्रग्स लेकर शहर में खपा रहा है। उसके नेटवर्क में कई युवतियां भी शामिल हैं।

 

ड्रग्स की वजह से बढ़ रहे हैं अपराध

रायपुर में नशे की वजह से अपराधों में वृद्धि देखी जा रही है। कई मामलों में आरोपी नशे की हालत में पाए गए हैं। घरेलू हिंसा से लेकर लूट, हत्या और आत्महत्या जैसी घटनाओं में ड्रग्स एक बड़ा कारण बनकर उभरा है।

 

Read more FASTag Annual Car Pass: FASTag कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर; 3000 वाले एनुअल टोल पास के लिए इस तारीख से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन…

 

 

कब होगा होटल कारोबारियों और ड्रग्स माफिया पर शिकंजा?

अब समय आ गया है कि रायपुर पुलिस और प्रशासन होटल कारोबारियों पर सख्ती करे और ड्रग्स माफियाओं को बेनकाब कर उनके नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करे। वायरल वीडियो एक संकेत है कि रायपुर जैसे शांत शहर को ड्रग्स की लत में झोंका जा रहा है।

Related Articles

Back to top button