Chhattisgarh Daily News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में वाहन गिरने से 4 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल…

Chhattisgarh Daily News कवर्धा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के आगरपानी चाटा इलाके में हुआ, जब एक बोर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थी। रास्ते में संतुलन बिगड़ने से वाहन खाई में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि चार लोग वाहन के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन पहाड़ी और दुर्गम इलाका होने की वजह से रेस्क्यू में काफी मुश्किलें आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की शिनाख्त जारी है।
पिकअप पलटने से हुई थी 19 लोगों की मौत
kawardha news, इसके पहले भी कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पिछले साल मई में एक पिकअप खाई में गिर गई थी। जिसमें 19 लोगों की मृत्यु हो गई थी। जबकि चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, वाहन में 25 लोग सवार थे। पिकअप सवार मजदूर तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे। घटना बाहपानी ग्राम के पास हुई।
तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी
इसके अलावा बीते 25 मई को भी कवर्धा जिले में सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया था। जब कोरबा से कवर्धा की ओर आ रही तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह पूरा हादसा पंडरिया थाना क्षेत्र के सैगोनाडीह और किशुनगढ़ गांव के बीच हुआ है।
Chhattisgarh Daily Newsजानकारी के अनुसार, बस कोरबा से कवर्धा की ओर आ रही थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी और वो किशुनगढ़ के पास ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया। नतीजतन गाड़ी सड़क किनारे खेत में जाकर पलट गई। हादसे के वक्त बड़ी संख्या में लोग गाड़ी में सवार थे। हादसे में बस सवार 12 से अधिक यात्री घायल हो गए थी।



