Chhattisgarh Daily News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का कायराना करतूत, पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट, गांव में मचा दहशत का माहौल..

Chhattisgarh Daily News छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से नक्सली बौखला गए हैं। सुरक्षाबल के जवानों ने अब तक कई बड़े नक्सली लीडर्स को मौत की नींद सुला दिया है। जवानों द्वारा की जा रही कार्रवाई से नक्सली इस कदर बौखला गए हैं कि, ग्रामीणों की हत्या कर अपना खौफ बचाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में नक्सलियों ने एक बार फिर पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट
: मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने बीजापुर जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव के पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने देर रात पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतारा और उसके बाद उसके शव को गांव के रास्ते में छोड़ दिया। हालांकि, इस वारदात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, ग्रामीणों को जब इस बात की खबर मिली कि, नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी
सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली
Bijapur Naxal News: आपको बता दें कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा। गृहमंत्री शाह के इस ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ की सरकार और सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। जवानों ने अब तक कई बड़े नक्सली लीडर्स का खात्मा कर दिया है और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा। सुरक्षाबलों द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते ग्रामीणों में से नक्सलियों का डर खत्म होते जा रहा हैं। यही वजह है कि, नक्सली बौखलाए हुए हैं और वारदातों को अंजाम देकर अपना खौफ बनाना चाह रहे हैं।
पूर्व सरपंच की हत्या क्यों की गई?
पूर्व सरपंच की हत्या नक्सलियों द्वारा इसलिए की गई ताकि वे ग्रामीणों में फिर से डर पैदा कर सकें। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं और समाज के प्रभावशाली लोगों को निशाना बना रहे हैं।
क्या पूर्व सरपंच की हत्या की आधिकारिक पुष्टि हुई है?
फिलहाल इस हत्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ग्रामीणों ने शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दे दी है। जांच जारी है।
पूर्व सरपंच की हत्या किस गांव में हुई?
यह घटना बीजापुर जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव में हुई है।
क्या पूर्व सरपंच की हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ है?
जी हां, प्रारंभिक जानकारी और घटनाक्रम के अनुसार यह हत्या नक्सलियों द्वारा ही की गई है, हालांकि पुलिस द्वारा आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
Read more Kawad Yatra 2025: 10 या 11 जुलाई जानिए कब से शुरू होगा कांवड़ यात्रा; जानिए डेट, टाइम और महत्व…
क्या यह पहली बार है जब पूर्व जनप्रतिनिधि की हत्या हुई है?
Chhattisgarh Daily Newsनहीं, नक्सली पहले भी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण नेताओं को निशाना बनाते रहे हैं, खासकर तब जब वे शासन या सुरक्षाबलों के समर्थन में होते हैं।