छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Current News: छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई, DMF घोटाला मामले में प्रदेशभर के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, जांच जारी…

Chhattisgarh Current News DMF घोटालों से जुड़े मामलों में EOW/ACB की टीम ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। EOW और ACB की टीम ने प्रदेश के 12 जगहों में छापामार कार्रवाई की है। EOW और ACB की टीम ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में 12 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है। राजधानी रायपुर के वॉल फोर्ट कॉलोनी EOW और ACB की टीम ने दबिश दी है। यहां अमित कोठरी और अशोक कोठारी के फ़्लैट पर छापा मार कार्रवाई चल रही है।

 

दुर्ग और राजनांदगांव में भी कार्रवाई जारी

 

ACB-EOW Raid In CG: वहीं दूसरी तरफ दुर्ग में महावीर कालोनी में स्थित मनीष पारख के घर भी EOW और ACB की टीम ने छापा मारा है। मनीष पारख भिलाई में डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालक है। वहीं EOW और ACB की टीम ने राजनांदगांव में चार ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। राजनांदगांव के राधा कृष्ण अग्रवाल, ललित भंसाली, यश नाहटा, रोमिल नाहटा के ठिकानों पर EOW और ACB की टीम ने दबिश दी है और छापामार कार्रवाई जारी है।

Read more India vs Australia T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज, जानें कब और कहां देखें live मैच…

 

जानें किन लोगों के यहां हो रही कार्रवाई

ACB-EOW Raid In CG: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राधा कृष्ण अग्रवाल कोल माइंस का कार्य करते हैं और साथ ही गर्वरमेंट सप्लायर भी है। वहीं ललित भंसाली टेंट हॉउस संचालक और हवाला कारोबारी है। बात की जाए यश नाहटा,रोमिल नाहटा की तो ये सत्यम विहार में रहते हैं और गवर्नमेंट सप्लायर है। सभी के ठिकानों पर छापमार कार्रवाई जारी है।

 

EOW/ACB की कार्रवाई किन जिलों में की गई है?

उत्तर: EOW/ACB की कार्रवाई छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिलों में की गई है। कुल मिलाकर 12 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

 

यह कार्रवाई किस मामले से जुड़ी है?

उत्तर: यह EOW/ACB की कार्रवाई DMF (जिला खनिज निधि) घोटालों से संबंधित है, जिसमें सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

 

किन लोगों के यहां छापेमारी हुई है?

उत्तर: रायपुर में अमित कोठरी और अशोक कोठारी, दुर्ग में मनीष पारख, तथा राजनांदगांव में राधा कृष्ण अग्रवाल, ललित भंसाली, यश नाहटा और रोमिल नाहटा के ठिकानों पर EOW/ACB की कार्रवाई की गई है।

 

 

छापेमारी के दौरान क्या बरामद हुआ है?

Chhattisgarh Current News: अभी तक EOW/ACB की कार्रवाई से संबंधित आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं की गई है। जांच एजेंसियां दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच में जुटी हैं।

Related Articles

Back to top button