छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Current news: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा; हाइवा और बस की हुई आमने-सामने टक्कर से चालक की मौत, एक की हालत गंभीर

Chhattisgarh Current news जशपुर (Jashpur) जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र (Kunkuri Police Station Area) में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। श्रीनदी (Shrinadi) के पास तेज रफ्तार हाइवा ट्रक (Hyva Truck) और बस (Bus) की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाइवा बेकाबू होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh daily news: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली भूपति समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर

स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बची एक और जान

 

घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में कुनकुरी पुलिस (Kunkuri Police) मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हाइवा का केबिन बुरी तरह दब जाने के कारण गैस कटर (Gas Cutter) की मदद से केबिन को काटकर चालक और क्लीनर को बाहर निकाला गया।

 

चालक की सांसें तब तक थम चुकी थीं, जबकि क्लीनर घायल अवस्था में कराहता हुआ मिला। स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

 

Read more Chhattisgarh latest news: जल्द लागू होगा धर्मांतरण रोकने वाला नया कानून, बताया जा रहा देश का सबसे मजबूत एक्ट

 

 

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Chhattisgarh Current newsपुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की कोशिश इस दुर्घटना का कारण बनी।

 

Related Articles

Back to top button