छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh current News: CM साय ने राजिम से नई ट्रेन का किया शुभारंभ, जानें टाइम और किराया..

Chhattisgarh current News छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के प्रयाग कहे जाने वाले राजिम (Rajim) से राजधानी रायपुर (Raipur) तक अब नई मेमू ट्रेन सेवा (MEMU Train Service) शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) ने आज राजिम रेलवे स्टेशन पर इस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने ट्रेन में सवार होकर उत्साहपूर्वक रायपुर की ओर यात्रा शुरू की।

 

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Top news: छत्तीसगढ़ में मिला क्यूटेनियस नोकार्डिया का पहला केस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप..

 

ग्रामीण अंचलों को मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नई रेल सेवा से न सिर्फ राजिम, बल्कि गरियाबंद (Gariaband) और देवभोग (Devbhog) क्षेत्र के लोगों को भी राजधानी तक पहुंचने में काफी सुविधा होगी। विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों के लिए यह ट्रेन सस्ती और सुविधाजनक साधन बनेगी। मुख्यमंत्री ने इसे “जनता की सुविधा के लिए बड़ा कदम” बताया।

 

 

मुख्यमंत्री ने इसे “जनता की सुविधा के लिए बड़ा कदम” बताया।

अभनपुर से राजिम तक रेल सेवा का विस्तार

मुख्यमंत्री साय ने रायपुर-अभनपुर (Raipur-Abhanpur) मेमू रेल सेवा का विस्तार राजिम तक किए जाने की भी घोषणा की। अब यात्रियों को राजधानी तक पहुंचने के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे। इस कदम से ग्रामीण अंचलों और राजधानी के बीच का संपर्क और मजबूत होगा।

 

 

राज्य में वर्तमान में करीब 45,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं संचालित हो रही हैं

रेलवे में हो रहा तेजी से निवेश

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आशीर्वाद से पिछले 19 महीनों में छत्तीसगढ़ में विकास की गति लगातार आगे बढ़ी है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में करीब 45,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं (Railway Projects) संचालित हो रही हैं। वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में लगभग 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

 

नैरो गेज से ब्रॉड गेज तक का सफर

मुख्यमंत्री साय ने याद दिलाया कि करीब आठ साल पहले धमतरी (Dhamtari) से रायपुर तक नैरो गेज (Narrow Gauge) ट्रेन चलती थी। लंबे अंतराल के बाद अब यहां ब्रॉड गेज (Broad Gauge) रेल सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए ऐतिहासिक क्षण है और इसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

 

नाम और अधिक रोशन होगा।

महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी ने नई रेल सेवा के लिए लोगों को बधाई देते हुए कहा कि अब राजिम से रायपुर आना बहुत आसान हो गया है। श्रद्धालु एवं पर्यटक यात्री अब राजिम से सीधे डोंगरगढ़ तक भी यात्रा कर सकेंगे।

Chhattisgarh current Newsदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन अब राजिम तक होगा। 19 सितम्बर 2025 से नियमित समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 68766/68767 राजिम-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर प्रतिदिन दोनों छोरों-राजिम और रायपुर से चलेगी।  इस ट्रेन में 6 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 2 पावरकार सहित कुल 8 कोच होंगे। किराया की बात करें तो रायपुर से अभनपुर का किराया महज 10 रुपये है।

Related Articles

Back to top button