छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Current News: छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक फिर तेज बारिश के आसार, इन 8 जिलों में बरसेगी आफत!

Chhattisgarh Current News छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से बारिश में ब्रेक के बाद एक बार फिर बारिश रफ्तार पकड़ सकती है। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश की आशंका जताई है। आईएमडी (IMD) ने बुधवार को कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर इन 8 में तेज बारिश के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है।

 

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट

पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, लेकिन सरगुजा संभाग में अब भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। यहां लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले और डैम उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दूसरी ओर रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को दिनभर बादलों ने डेरा डाले रखा, हालांकि कई इलाकों में बारिश नहीं हुई।

 

 

इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert) जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है।

 

Read more Surya Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए डेट टाइम और सूतक काल का समय…

 

मौसम विभाग की चेतावनी

Chhattisgarh Current Newsविभाग ने आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है। रायपुर (Raipur Weather) और बिलासपुर (Bilaspur Weather) में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button