छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Congress Protest News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने दिया इस्तीफा..

Chhattisgarh Congress खैरागढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका..! खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा देकर पार्टी में हड़कंप मचा दिया। उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र भेजा, जिसमें लिखा कि मैं गजेंद्र ठाकरे… अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी खैरागढ़- छुईखदान- गंडई, व्यक्तिगत एवं पारिवारिक कारणों से जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं पार्टी को मजबूत बनाने के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता रहूंगा।

गजेंद्र ठाकरे काफी समय से चल रहे थे नाराज

जानकारी के मुताबिक गजेंद्र ठाकरे के इस्तीफे से वनांचल क्षेत्र में काफी नाराजगी देखी जा रही है। ज्ञात हो कि, यह पहला मौका था जब किसी वनांचल क्षेत्र के कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी में बड़ा पद मिला हो। ठाकरे के कार्यकाल में यशोदा नीलांबर वर्मा ने दूसरी बार विधान सभा जीतने में कामयाबी हासिल की थी।

ठीक उसी प्रकार से नगरीय निकाय चुनाव में पूरे संभाग में अकेले खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में दोनों नगर पंचायत छुई खदान गंडई में कांग्रेस को विजयी दिलाने में गजेंद्र ठाकरे का बहुत बड़ा हाथ रहा। जिसे लेकर पूरे प्रदेश में गजेंद्र ठाकरे को शाबाशी मिली थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों से लगातार जिले के अंतर्गत समानांतर कांग्रेस का संचालन भी किए जाने की खबर है। जिसे लेकर पार्टी में असमंजस की स्थिति बनी हई थी।

कार्यकर्ता ने कर दी थी धक्का-मुक्की

Chhattisgarh Congress पिछले दिनों खैरागढ़ के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने वरिष्ठ कांग्रेसी के यहां विवाह समारोह के माहौल में ठाकरे के साथ धक्का-मुक्की की थी। जहां पर स्थानीय विधायक और जिलेभर के कांग्रेस के नेता उपस्थित थे, जिसे भी लेकर गजेंद्र ठाकरे नाराज चल रहे थे। निश्चित ही ठाकरे के इस्तीफे से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button