छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh Board 10th Exam: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा आज से, एग्जाम से पहले जान लें गाइडलाइन..

Chhattisgarh Board 10th Exam: छत्तीसगढ़ बोर्ड आज यानी 3 मार्च 2025 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है। दूसरी भाषा में कहें तो आज से छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू हो रही है। जो छात्र-छात्राएं छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए एक खबर है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च 2025 को समाप्त होगी। कक्षा 10 की परीक्षा एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड की तरफ से परीक्षा के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं इन गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं।

 

महत्वपूर्ण गाइडलाइंस

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अपने एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचे।

परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले छात्र(गेट बंद होने के बाद) प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ट

कैंडिडेट्स अपने साथ परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड अवश्य ले जाएं। एडमिट कार्ड के बिना कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं मिलेगी।

छात्र-छात्राओं को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा। उत्तर लेखन का समय सुबह 9:15 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक रहेगा।

स्टूडेंट्स भूल से अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (जैस- मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस) को साथ लेकर एग्जाम न जाएं। परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंधित हैं।

Chhattisgarh Board 10th Examबता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च 2025 तक होना है। परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन के लिए 2500 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो चुकी है जो 28 मार्च 2025 को समाप्त होगी। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा भी एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button