Chhattisgarh Assembly: सदन में गूंजा द कश्मीर फ़ाइल्स का मुद्दा, विपक्ष ने की फ़िल्म टैक्स फ़्री करने की माँग

Chhattisgarh Assembly: सदन में शून्यकाल में फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग की गई.
जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- कि ‘आज शाम सभी आमंत्रित हैं फ़िल्म देखने.
टैक्स फ्री भारत सरकार एकसाथ करें पूरे देश में इस फ़िल्म को’ शून्यकाल में
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कश्मीर फाइल्स फ़िल्म को टैक्स फ़्री करने का मामला उठाया.
उन्होंने सरकार के सामने टैक्स फ्री करने की मांग रखी. जिसपर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि
Chhattisgarh Assembly: सीएम भूपेश बघेल ने कहा
CM भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना की राशि किया ट्रांसफर
मैं तो कहूंगा कि चले पिक्चर देखने. टैक्स की राशि भारत सरकार को भी मिलती है. तो ऐसा होना चाहिए कि भारत सरकार पूरे देश में इसे टैक्स फ्री करें. हम देशभर में इसे टैक्स फ्री करने की मांग करते हैं. जिसपर बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये मनोरंजन कर राज्य का विषय है.
फिर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- अब जीएसटी आने के बाद आधा पैसा केंद्र को जाता है. इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सदन से प्रस्ताव हो जाना चाहिए कि केंद्र सरकार देशभर में इसे टैक्स फ्री करें. भारत सरकार छूट दें, हम फ़िल्म देखने जाएंगे. शाम को विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद सभी सदस्य फ़िल्म देखने चले, मैं आमंत्रित करता हूं.



