छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhatisgarh Top news: छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक ई-चालान के नाम पर ठगी; चालान भुगतान के दौरान बरते सावधानी, परिवहन विभाग की सलाह…

Chhatisgarh Top news छत्तीसगढ़ में इन दिनों ई-चालान से जुड़ा एक नया ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है. साइबर फ्रॉड नकली चालान बनाकर लोगों को उनके मोबाइल पर मैसेज भेजते हैं. इसके बाद उसमें दिए लिंक पर क्लिक करने के लिए भेजते हैं, जैसे ही वो लिंक को क्लिक करते हैं, उनकी निजी जानकारी वो अपने पास रख लेते हैं और बैंक खातों को खाली कर देते हैं. धोखाधड़ी के मामलों से बचने के लिए छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने अपील की है कि सिर्फ अधिकृत वेबसाइट पर पे-ऑनलाइन विकल्प का चयन कर चालान भरें.

 

दरअसल, छत्तीसगढ़ में ई-चालान से जुड़े इस फ्रॉड के चक्कर में लोग अपने मेहनत की कमाई गंवा दे रहे हैं. साइबर ठग पहले लोगों को फर्जी SMS या ईमेल भेजकर चालान भरने के लिए बोल रहे हैं. इसके बाद जैसे ही लोग इस लिंक पर क्लिक करते हैं, स्कैमर लोगों की निजी और वित्तीय जानकारी चुरा लेते हैं. इसके बाद उनके बैंक अकाउंट को पूरी तरह खाली कर देते हैं. इसलिए परिवहन विभाग ने लोगों से किसी भी अज्ञात या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी है.

 

Read more Stock Market Today: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी; इन Stocks पर रखें नजर, हो सकती है बंपर कमाई!

 

 

कैसे भरें ई चालान

Chhatisgarh Top newsपरिवहन विभाग के मुताबिक, आप किसी भी ई-चालान का भुगवात सिर्फ और सिर्फ उसके ऑफिशियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in पर जाकर ही करें. अगर आपके मोबाइल पर कोई चालन से संबंधित मेल या मैसेज आता है तो आप सीधे लिंक पर क्लिक करने के बजाय, परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां पर आप पे-ऑनलाइन” (Pay-Online) विकल्प का चयन करें. इसके बाद गाड़ी नंबर और चेसिस/इंजन नंबर के अंतिम चार अंक दर्ज करें. जिसके बाद आपको वाहन संबंधित चालानों की सही और पूरी डिटेल जानकारी मिल जाएगी.

Related Articles

Back to top button