छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhatisgarh Top News: छत्तीसगढ़ में मई में पहली बार मानसून की एंट्री, नौतपा में 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट…

Chhatisgarh Top News छत्तीसगढ़ में नौतपे के दौरान 2025 का दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से 12 दिन पहले ही आ चुका है। सामान्यत: यह मानसून 8 जून के आस-पास पहुँचता है, लेकिन इस बार 28 मई को ही दंतेवाड़ा में प्रवेश कर गया है। मौसम विभाग ने इस बात की पुष्टि की है, और 29 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इस वर्ष मानसून महाराष्ट्र के रास्ते दंतेवाड़ा जिले के माध्यम से छत्तीसगढ़ में दाखिल हुआ है। वर्तमान में, इसकी उत्तरी सीमा मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, दंतेवाड़ा, रायगढ़ा, अगरतला और गोलपारा तक फैली हुई है। बस्तर संभाग को भी मानसून की पहली बारिश से तरबतर किया जा चुका है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

मौसम विभाग के मुताबिक सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली में गरज-चमक, बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ बारिश की संभावना है।

 

Read more Cg Current News : मुख्यमंत्री की चौपाल: कांकेर जिले के ग्राम मांदरी में उतरा मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर

 

 

जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी

 

Chhatisgarh Top News साथ ही सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है।

Related Articles

Back to top button