छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhatisgarh Top News: छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 81 लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार…

Chhatisgarh Top News रायपुर (Raipur) जिले में अवैध शराब (Illegal Liquor) के खिलाफ आबकारी विभाग (Excise Department) की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। यह अभियान प्रभारी आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक श्यामलाल धावड़े (Shyamalal Dhawde), कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह (Dr. Gaurav Singh) और उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा (Ramkrishna Mishra) के निर्देश पर चलाया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: Chhatisgarh News Today: नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में निकलेगा विकास का नया सूरज: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

 

बड़ी मात्रा में शराब और वाहन जब्त

 

विभाग को सूचना मिली थी कि जिले के अलग-अलग इलाकों में अवैध शराब का परिवहन और भंडारण हो रहा है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विभाग ने भरेंगाभाठा, तिल्दा, खोला, पिरदा, तुलसी-2, संतोषीनगर और राठौर चौक में छापेमारी की।

 

भरेंगाभाठा (Bherengabhatta) में जानकी रात्रे के पास से 30 पाव देशी मसाला शराब और एक एक्टिवा जब्त की गई।

 

तिल्दा (Tilda) में सकुन तिवारी के घर से 51 पाव शराब बरामद हुई।

ग्राम खोला (Khola) में जोहन धृतलहरे के घर से 47 पाव,

पिरदा (Pirda) में सुरजीत टांडे से 91 पाव,

राठौर चौक (Rathore Chowk) पर मोहित बघेल से 40 पाव और एक एक्टिवा,

तुलसी-2 (Tulsi-2) में रंजन जांगड़े के घर से 52 पाव,

संतोषीनगर (Santoshi Nagar), वार्ड 59 में उमेश जोशी से कुल 140 पाव देशी मसाला शराब जब्त की गई।

 

सभी आरोपी जेल भेजे गए

इन सभी मामलों में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत सात प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कुल 81.19 बल्क लीटर शराब और दो दोपहिया वाहन जब्त किए गए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

 

जनता से सहयोग की अपील

Chhatisgarh Top Newsआबकारी विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। विभाग की सतत निगरानी और सख्त रवैये से यह संदेश साफ है कि अवैध कारोबारियों के लिए अब कोई राहत नहीं।

Related Articles

Back to top button