छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhatisgarh Samachar: छत्तीसगढ़ में 3 दिन मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी, सरगुजा समेत कई जिलों में आज होगी बारिश…

Chhatisgarh Samachar छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार पर पिछले कुछ दिनों से ब्रेक लग गया है. जिसके चलते कुछ क्षेत्रों तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने तीन दिन बाद मानसून फिर से सक्रिय होने की संभावना जताई है.

 

 

पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर वर्षा की गतिविधि दर्ज की गई. सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 37.4 डिग्री माना में, जबकि सबसे कम तापमान 22 डिग्री पेण्ड्रारोड में दर्ज किया गया.

 

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बिहार और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे जुड़ा ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला है. एक द्रोणिका पूर्वोत्तर बांग्लादेश से दक्षिण गुजरात तक फैली हुई है, जो समुद्र तल से 3.1 किमी ऊंचाई पर है. दूसरी द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से होते हुए मेघालय तक फैली है, जिसकी ऊंचाई 0.9 से 1.5 किमी तक है. ये दोनों प्रणालियां प्रदेश में नमी ला रही हैं और बारिश के लिए अनुकूल वातावरण बना रही हैं.

 

प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है. उत्तर छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश होने की सम्भावना है.

 

read more Upcoming IPOs: अगले हफ्ते लॉन्च हो रहा है 12500 करोड़ का 12 नए IPO, 8 कंपनियों की होगी लिस्टिंग…

 

रायपुर में आज का मौसम

Chhatisgarh Samacharराजधानी रायपुर की बात करें तो आज आकाश सामान्यतः मेघमय रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान 37 डिग्री से लेकर 26 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने सरगुजा सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में भी इसी तरह का अलर्ट जारी किया गया है।

 

दूसरी ओर, रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा जैसे मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा गया है, जहां रायपुर में 37.4°C अधिकतम और पेंड्रारोड में 22.0°C न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

Related Articles

Back to top button