छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhatisgarh News today: छत्तीसगढ़ में CM साय आज पंजीयन विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का करेंगे शुभारंभ…

Chhatisgarh News today मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 मई को नवा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की  नवाचार आधारित 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ और मेसर्स रैक बैंक द्वारा प्रस्तावित अत्याधुनिक एआई डाटा सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य के डिजिटल बुनियादी ढ़ांचे को सुदृढ़ बनाने और आम नागरिकों को पारदर्शी, सरल तथा तकनीकी सुलभ सेवाएं प्रदान करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम होगा।

 

पंजीयन विभाग द्वारा आम नागरिकों की सुविधा, पारदर्शिता और दस्तावेजों की सुरक्षा के उद्देश्य से पंजीयन प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल और सरल बनाया गया है। इन सुविधाओं में आधार आधारित प्रमाणीकरण, ऑनलाइन सर्च एवं डाउनलोड, कैशलेस भुगतान, डिजीलॉकर, व्हाट्सएप नोटिफिकेशन, घर बैठे रजिस्ट्री, डिजीडॉक्यूमेंट, स्वतः नामांतरण जैसी तकनीकी सेवाएं शामिल हैं। इन सुविधाओं से रजिस्ट्री प्रक्रिया, पेपरलेस सुरक्षित और नागरिकों के लिए सहज हो सकेगी। अब आम नागरिक रजिस्ट्री से जुड़ी सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे, जिससे समय, श्रम और धन की बचत होगी।

 

Read More: Delhi Airport: दिल्ली में दिखा खराब मौसम का असर, 500 फ्लाइट्स में देरी, कई फ्लाइट डायवर्ट, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने किया अलर्ट…

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय द्वारा जिस एआई डाटा सेंटर का शिलान्यास किया जाएगा, वह नवा रायपुर के सेक्टर 22 में विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में स्थापित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 5 मेगावॉट क्षमता का यह केंद्र पर्यावरण संरक्षण मानकों का पालन करते हुए सौर ऊर्जा आधारित होगा तथा भविष्य में इसकी क्षमता 150 मेगावॉट तक विस्तार की जा सकेगी। लगभग 1000 करोड़ के निवेश वाली इस परियोजना से 500 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह इकाई राज्य की औद्योगिक नीति वर्ष 2024-30 के तहत एंकर यूनिट के रूप में विकसित होगी। इसके साथ ही राज्य में आईटी, आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स और डेटा सेवाओं से जुड़े एक नए इको-सिस्टम के विकास की नींव रखी जाएगी।

पंजीयन विभाग की “नई सुविधाएं” क्या-क्या हैं?

इनमें आधार प्रमाणीकरण, ऑनलाइन सर्च, कैशलेस पेमेंट, डिजीलॉकर, घर बैठे रजिस्ट्री और व्हाट्सएप नोटिफिकेशन जैसी तकनीकी सेवाएं शामिल हैं।

क्या अब रजिस्ट्री के लिए कार्यालय जाना ज़रूरी नहीं रहेगा?

नई सुविधा के तहत “घर बैठे रजिस्ट्री” की सुविधा मिलेगी, जिससे नागरिक ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए कार्य कर सकेंगे।

नवा रायपुर में बनने वाला AI Data Center किस उद्देश्य से बनाया जा रहा है?

Chhatisgarh News todayयह केंद्र डिजिटल सेवाओं को सशक्त करने के साथ-साथ आईटी व डेटा इकोसिस्टम का निर्माण करेगा और रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button