छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhatisgarh News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आवेदन 30 नवम्बर तक

Chhatisgarh News:   धमतरी 26 नवंबर 2025

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन आगामी माह में किया जाना प्रस्तावित है। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी ने बताया कि इच्छुक माता पिता जो अपने बेटियों का विवाह इस योजना अंतर्गत करवाना चाहते हैं, वे आंगनबाडी कार्यकर्ता, सेक्टर पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी से संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर आगामी 30 नवम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले परिवार,  मुख्यमंत्री खाद्यान सहायता योजना अंतर्गत प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार के 02 कन्या तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आवेदक को छ०ग० राज्य का निवासी होना अनिवार्य होगा। निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा करना अनिवार्य है तथा वर 21 वर्ष एवं वधु का उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। आवेदन एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी में नियत तिथि तक जमा किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button