छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhatisgarh Latest News: CGPSC ने युवाओं के लिए इन पदों पर निकाली भर्ती, जाने शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा!

Chhatisgarh Latest News:     छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने युवाओं के लिए नई भर्ती कि घोषणा। क्योंकि आयोग ने कोर्ट मैनेजर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 22 पदों पर भर्ती करेगी। इनमें से 13 पद सामान्य वर्ग, 3 पद अनुसूचित जाति (SC) और 6 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित हैं।

Read More: Rashifal For Today : वृषभ राशि वालों आज का दिन आपके लिए सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में नाम कमाने का रहेगा, जाने अन्य राशियों का राशिफल

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक आवेदक के पास एमबीए या ग्रेजुएशन डिग्री के साथ मैनेजमेंट में एडवांस डिप्लोमा होना जरुरी है। साथ ही, सिस्टम एवं प्रोसेस मैनेजमेंट, आईटी सिस्टम मैनेजमेंट, मानव संसाधन मैनेजमेंट या वित्तीय मैनेजमेंट में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव/ट्रेनिंग होना चाहिए। कानून से संबंधित योग्यता एवं अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि इंटरव्यू के दौरान दो उम्मीदवारों के अंक समान रहते हैं तो आयु में वरिष्ठता के आधार पर वरीयता दी जाएगी। आयु भी समान होने की स्थिति में विधि ग्रेजुएशन को प्राथमिकता मिलेगी।

 

आयु सीमा

01 जनवरी 2025 को आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC-नॉन क्रीमीलेयर) को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। स्थानीय महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी। राज्य सरकार के स्थायी कर्मचारी भी 5 साल तक की आयु छूट ले सकेंगे।

 

 

आवेदन फीस

अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-नॉन क्रीमीलेयर) एवं दिव्यांग उम्मीदवार- 300 रुपये।

वहीं अन्य सभी श्रेणियों और छत्तीसगढ़ के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए- 400 रुपये।

राज्य के स्थानीय उम्मीदवार जो परीक्षा/इंटरव्यू में उपस्थित होंगे, उन्हें परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

 

वेतनमान

इस भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को 56100 रुपये (लेवल-12) के वेतनमान पर नियुक्ति मिलेगी।

Read More: Free netflix subscription on jio airtel: इस रिचार्ज प्लान्स पर Netflix Mobile और Basic सब्सक्रिप्शन फ्री, अब मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर स्ट्रीमिंग का ले सकते है मजा

भर्ती प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है।अंतिम मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

 

आवेदन की अंतिम तारीख

आवेदन की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

इस वेबसाइट पर करे आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button