छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhatisgarh Congress: छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष ” दीपक टंडन” को पार्टी से 6साल के लिए निष्कासित, जाने क्यों हुई यह कार्यवाही??

Chhatisgarh Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक टंडन को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। टंडन पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाया गया।

 

Read More: Madhya Pradesh News: हाईकोर्ट ने MP सरकार को OBC आरक्षण मामले पर दो हफ्ते में जवाब देने का दिया आदेश, नहीं तो लगेगा इतने हजार रुपए का जुर्माना…

6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासन

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने दीपक टंडन की कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता को 6 साल के लिए समाप्त कर दिया है। पार्टी ने यह निर्णय अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी कार्यों के कारण लिया।

 

क्यों हुई यह कार्रवाई?
Chhatisgarh Congress त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगे हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों की बजाय विरोधी दल के प्रत्याशियों का समर्थन करने का मामला हैं। पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतों के बाद गहन जांच हुई। हाईकमान को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने लिया निर्णय। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन में अनुशासन बनाए रखने के लिए सख्त फैसले लिए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button