Chhangur Baba: छांगुर बाबा को ED का झटका, 13 करोड़ की संपत्तियां को किया जप्त…

Chhangur Baba डायरेक्टरेट ऑफ एनफोर्समेंट की लखनऊ जोनल टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 अचल संपत्तियां अटैच की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 13.02 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये सभी संपत्तियां बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके में स्थित हैं और इन्हें नीतू नवीन रोहरा के नाम पर खरीदा गया था।
क्या है केस?
यह केस छांगुर बाबा और उनके सहयोगियों से जुड़ा है। ईडी ने जांच की शुरुआत एटीएस लखनऊ की एफआईआर के आधार पर की थी। एफआईआर में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी धार्मिक कन्वर्जन, विदेशों से फंडिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा को चुनौती देने वाली गतिविधियों के आरोप लगाए गए थे।
जांच में सामने आया कि छांगुर बाबा ने बलरामपुर के चांद औलिया दरगाह से एक नेटवर्क खड़ा किया था। यहां पर वह अक्सर बड़े धार्मिक जमावड़े करता था, जिसमें भारत और विदेश से लोग शामिल होते थे। आरोप है कि वह विशेष रूप से दलित और आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू समुदाय के लोगों को बहला-फुसलाकर और दबाव डालकर धर्मांतरण करवाता था।
ईडी की जांच में ये भी सामने आया
ईडी की जांच में ये भी सामने आया कि छांगुर बाबा ने दुबई में रहने वाले व्यापारी नवीन रोहरा के साथ मिलकर साजिश रची। इसके लिए नवीन रोहरा की दुबई की कंपनी यूनाइटेड मरीन FZE के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया। इस खाते में संदिग्ध स्रोतों से 21.08 करोड़ रुपये आए, जिन्हें बाद में एनआरई/एनआरओ अकाउंट्स के ज़रिए भारत लाया गया। इसी पैसे से उतरौला में नीतू रोहरा (नवीन रोहरा की पत्नी) के नाम पर जमीन और संपत्तियां खरीदी गईं।
Chhangur Babaगौरतलब है कि ईडी ने छांगुर बाबा को 28 जुलाई 2025 और नवीन रोहरा को 4 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया था। फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है। बता दें कि छांगुर बाबा का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में इसकी चर्चा थी और लोग हैरान थे कि आखिर एक शख्स कैसे संगठित तरीके से अपराध कर रहा था।