Chenab Bridge Inauguration: PM Modi ने दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज और अंजी पुल का किया उद्घाटन…

Chenab Bridge Inauguration प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने चिनाब पुल और अंजी पुल का लोकार्पण किया जिसका सपना करोड़ों भारतवासी वर्षों से देख रहे थे।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब का उद्धाटन किया। उन्होंने चिनाब ब्रिज का जायजा भी लिया और इसको बनाने वाले कामगारों से बातचीत की। अब इसी ट्रैक पर बने अंजी ब्रिज का भी लोकार्पण होगा। ये देश का पहला ऐसे रेलवे ब्रिज है जो केबल स्टेड तकनीक पर बना है। यह ऐतिहासिक पुल न सिर्फ कश्मीर घाटी को पूरे भारत से जोड़ेगा, बल्कि क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को भी नई गति देगा। पीएम आज जम्मू-कश्मीर में 46 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन कर रहे हैं। वह कटरा से श्रीनगर के लिए शुरू होने जा रही वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन के जरिये जम्मू से श्रीनगर का रास्ता केवल 3 घंटे का रह जाएगा।
PM मोदी ने किया चिनाब पुल का उद्घाटन
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन किया तो नजारा मनमोह लेने वाला था। इससे पहले पीएम ने चिनाब ब्रिज का जायजा लिया और इसको बनाने वाले कामगारों से बातचीत भी की।
PM मोदी ने चिनाब ब्रिज का निरीक्षण किया
Chenab Bridge Inaugurationपीएम मोदी कश्मीर के चिनाब ब्रिज पर पहुंच गए हैं। उन्होंने यूएसबीआरएल (उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक) परियोजना पर एक प्रदर्शनी देखने के दौरान जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से बात की। उन्होंने परियोजना पर काम करने वाले लोगों के साथ भी बातचीत की।