चावल-दाल में लग गए हैं कीड़ें तो अपनाये ये घरेलु नुस्खे कभी नहीं होंगे किस कीड़े,जाने
चावल-दाल में लग गए हैं कीड़ें तो अपनाये ये घरेलु नुस्खे कभी नहीं होंगे किस कीड़े

चावल-दाल में लग गए हैं कीड़ें तो अपनाये ये घरेलु नुस्खे कभी नहीं होंगे किस कीड़े,जाने भगाने में मददगार हो सकती है. इसमें मौजूद सल्फर की मदद से कीड़े भाग आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे
चावल-दाल में लग गए हैं कीड़ें तो अपनाये ये घरेलु नुस्खे कभी नहीं होंगे किस कीड़े,जाने
Read Also: खिलौने जैसा दिखता Tesla साइबरकैब, रोबोवैन साइबर ट्रक पर आधारित,जाने
सूखी नीम की पत्तियां(Dried neem leaves)
दाल-चावल में कीड़ों को निकालने या कीड़े लगने से बचाने के लिए आप उसमें सूखी नीम की पत्तियों को रख सकते हैं. इसकी तेज महक से कीडे़ खुद ब खुद बाहर निकल जाएंगे. बस ध्यान रखें कि ये पत्तियां पूरी तरह से सूखी हों.
तेजपत्ता(Bay leaf)
आपके किचन के मसालों में पाया जाने वाला तेजपत्ता भी कीड़ों को निकालने में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इसकी खुशबू से कीड़े भागने लगते हैं. आप दाल-चावल के डब्बे में तेजपत्ते को रख दीजिए, इससे कभी कीड़े नहीं लगेंगे.
लहसुन(Garlic)
लहसुन से आने वाली गंध भी कीड़ों को भगाने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप दाल-चावल के कंटेनर में लहसुन की कलियां डाल दीजिए. जब ये सूख जाएं तो इनको निकालकर दूसरी कलियां डाल दें.
काली मिर्च(black pepper)
काली मिर्च की मदद से भी आप कीड़ों को भगा सकते हैं. इसके लिए आप दाल और चावल के कंटेनर में काली मिर्च को कपड़े में बांधकर बीच में रख दें.
चावल-दाल में लग गए हैं कीड़ें तो अपनाये ये घरेलु नुस्खे कभी नहीं होंगे किस कीड़े,जाने
माचिस की डब्बी(matchbox)
माचिस की डब्बी भी कीड़ों को भगाने में मददगार हो सकती है. इसमें मौजूद सल्फर की मदद से कीड़े भाग जाते हैं. इसके लिए आप माचिस की डब्बी को बांधकर कंटेनर में डाल कर रख दें