छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Chhattisgarh top News: कोरबा में डांसर Sapna Choudhary के प्रोग्राम में जमकर हुआ हंगामा, होटल का दरवाजा तोड़ कमरे में घुसने की कोशिश, FIR दर्ज

Chattisgarh top News: कोरबा: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का पहली बार ऊर्जा नगरी कोरबा में हुआ कार्यक्रम अव्यवस्थाओं और हंगामे की भेंट चढ़ गया। पहली ही यात्रा में सपना ने कोरबा का जो अनुभव लिया, वह कड़वा साबित हुआ।

 

सपना की टीम के साथ जमकर मारपी

सपना ने एसपी को दिए अपने लेटर में बताया है कि देर रात जश्न रिसोर्ट में हुए कार्यक्रम के बाद जब सपना अपने कमरे में आराम कर रही थीं, तभी रात को साढ़े 12-1 बजे चार लोगों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी दी। सपना के अनुसार, उनकी टीम के साथ मारपीट की गई और भीड़ उकसाकर माहौल बिगाड़ा गया। हालात इतने बिगड़ गए कि यदि रिसोर्ट मालिक करणदीप समय पर मदद न करते और पुलिस टीम न पहुंचती, तो कोई अनहोनी हो सकती है

 

इस घटना के बाद जश्न रिसोर्ट के मालिक करणदीप ने चारों आरोपी कार्यक्रम आयोजक अमित नवरंगलाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा, सुजल अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि इन लोगों ने सपना की टीम पर कार्यक्रम से अधिक पैसे लेने का आरोप लगाते हुए मारपीट की, रिसोर्ट में तोड़फोड़ की, सीसीटीवी का DVR और 10,000 नकद लूट लिए। करीब सात लाख रुपये का नुकसान बताया गया है। करणदीप ने अपने भाई और स्टाफ से मारपीट का भी आरोप लगाया है। दुसरी ओर अनिल द्विवेदी की शिकायत पर मारपीट, लूट का अपराध होटल संचालक और उसके भाई के खिलाफ दर्ज किया गया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

 

Read more Ntpc News चेहरे बदले, तरीका वही NTPC लारा के फ्लाई एश परिवहन में GPS हटाकर अवैध डंपिंग का नया नेटवर्क सक्रिय,लोकल ट्रांसपोर्टरों ने बनाया नया सिंडीकेट

 

हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा वीआईपी कार्यक्रम

Chattisgarh top News: बताया जाता है कि कार्यक्रम महज एक घंटे में ही खत्म हो गया, जबकि इसे ढाई घंटे तक चलना था। मंच पर हुल्लड़बाजी, पैसे फेंकने और भीड़ के बेकाबू होने जैसी घटनाएं होती रहीं। सपना चौधरी कई बार दर्शकों से संयम रखने और अपनी सीटों पर बैठने की अपील करती रहीं। अव्यवस्थाओं के बीच उन्होंने मुश्किल से तीन-चार गानों पर परफॉर्म किया और फिर मंच छोड़ दिया। ऊर्जाधानी कोरबा में यह VIP शो भले बड़े स्तर पर आयोजित किया गया था, लेकिन दर्शकों की बदतमीजियों और आयोजकों की लापरवाही ने इसकी छवि खराब कर दी। बिलासपुर, जांजगीर-चांपा समेत कई जिलों से लोग सपना को देखने आए थे, मगर अंत में पूरा आयोजन हंगामे और विवाद में बदल गया।

Related Articles

Back to top button