चटपटा खाने के शौकीन है तो बनाये ये लाजवाब भेल,जाने आसान विधि
चटपटा खाने के शौकीन है तो बनाये ये लाजवाब भेल

चटपटा खाने के शौकीन है तो बनाये ये लाजवाब ये भेल,जाने आसान विधि ये खाने में अधिक स्वादिष्ट होती है और साथ ही इसको झटपट बना सकते है आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
चटपटा खाने के शौकीन है तो बनाये ये लाजवाब भेल,जाने आसान विधि
Read Also: अगर आप भी दिलचस्पी रखते है रेल्वे नेटवर्क के बारे में तो,जाने लोकोमोटिव काम कैसे करता है
आवश्यक सामग्री(Required Materials)
धनिया पुदीने की चटनी – 3 चम्मच
इमली की चटनी – 3 चम्मच
प्याज – ½ कप कटा हुआ
टमाटर – ½ कप कटे
हरी मिर्च – 1 छोटा चम्मच कटी हुई
हरा धनिया -3 बड़े चम्मच कटा
उबले – ½ कप
नमक – स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
चाट मसाला – 1 चम्मच
मुरमुरे – 2 कप
नीबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
भेल बनाने की आसान विधि(Easy method to make Bhel)
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक भरी तले की कढाई लीजिये और उसे माध्यम आंच पर गैस पर रख दीजिये।अब कढाई में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म कर लीजिये।जब तेल अच्छे से गर्म हो जाये तब कढाई में मुरमुरे डाल दीजिये और उसके ऊपर नमक और हल्दी पाउडर डालकर चमचे से मिला दीजिये और मुरमुरे को करारा होने तक भून ले।लेकिन ध्यान रहे की मुरमुरे जलदी जल जाते है
चटपटा खाने के शौकीन है तो बनाये ये लाजवाब भेल,जाने आसान विधि
इसलिए लगातार चमचे से मुरमुरे को कढाई में चलते रहे और भुने के बाद एक बाउल में निकल ले और ठंडा होने दे।इसके बाद मुरमुरे के बाउल में धनिया पुदीना और इमली की चटनी डालिये और चम्मच से मिला ले।फिर उसके ऊपर बारीक़ कटा हुआ प्याज,टमाटर,हरी मिर्च,ताज़ा हरा धनिया,उबले हुए आलू ,नमक,लाल मिर्च पाउडर, आलू की भुजिया, पपड़ी और चाट मासाला डालिये दोबार सभी सामग्रियों को चम्मच से मिल ले।फिर आखिरी में निम्बू का रस डाल दे।इस प्रकार बनाकर तैयार है चटपटी भेल पूरी।