ChatGPT इस्तेमाल करने वालों को बड़ा झटका! जल्द प्लस सब्सक्रिप्शन होगा इतना महंगा, जाने इसकी वजह
ChatGPT Plus Plan Rate Hike: यदि आप भी ChatGPT Plus का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। OpenAI ने ChatGPT Plus की कीमतो में बहुत जल्द महंगा कर सकती है । कंपनी अगले पांच सालों में सब्सक्रिप्शन की कीमत को दोगुना से भी ज्यादा करने की प्लानिंग कर रही है।
Read More:Cg News: स्वच्छता अभियान राज्य में जनआंदोलन का लिया रूप: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
ChatGPT में बढ़ोतरी के कारण है :-
* इसका मुख्य कारण ChatGPT जैसी एडवांस AI सर्विस को चलाने की बढ़ती लागत है।
* कंपनी अपने रेवेन्यू को बढ़ाकर AI मॉडल्स को और बेहतर करने पर भी काम कर रही है।
फिलहाल :-
* कीमत बढ़ने से कुछ यूजर्स इसकी सर्विस लेने से पीछे हट सकते हैं।
ChatGPT Plus Plan Rate Hike
OpenAI की बिगड़ रही फाइनेंशियल कंडीशन
OpenAI को इस साल लगभग 5 बिलियन डॉलर का घाटा होने की उम्मीद है। कंपनी अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को मजबूत करने के लिए एक नए फंडिंग राउंड को बंद करने के प्रोसेस में है। इसके अलावा, कंपनी के एक आधिकारिक अकाउंट को हाल ही में हैक कर लिया गया था। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी मंथली सब्सक्रिप्शन में $2 की वृद्धि करने की सोच रही है, जिसका मतलब भारत में लगभग 167 रुपये होगा। हालांकि, कीमत में वृद्धि यहीं नहीं रुकेगी, क्योंकि OpenAI अगले 5 सालों में सब्सक्रिप्शन लागत को बढ़ाकर $44 यानी लगभग 3,690 रुपये करने की उम्मीद है।
ChatGPT Plus Plan Rate Hike
कीमत बढ़ाने का OpenAI ने लिए फैसला
बता दें कि OpenAI ने फरवरी में $20 पर मंथ (लगभग 1,677 रुपये) में ChatGPT प्लस सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया था। द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, AI फर्म 2024 के अंत तक कीमतें बढ़ा सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2029 के एंड तक ChatGPT Plus का सब्सक्रिप्शन बढ़कर $44 पर मंथ तक पहुंच सकता है।
Read more:दीपिका पादुकोण रणवीर के बच्चे का देखिये वाइरल विडिओ,जाने
ChatGPT Plus के करोड़ों यूजर्स
OpenAI के पास इस वक्त ChatGPT Plus के लगभग 1 करोड़ यूजर्स हैं, जिससे अगर प्लस सब्सक्रिप्शन की कीमतों में वृद्धि होती है तो कंपनी को इससे काफी ज्यादा प्रॉफिट होने की उम्मीद है। ChatGPT की पॉपुलैरिटी बढ़ने के साथ, इसकी डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। कीमतें बढ़ाकर कंपनी मांग को कंट्रोल करने और सप्लाई को बैलेंस करने की कोशिश कर सकती है।